जयपुर :आरएएस भर्ती 2018 और 2021 में धांधली के आरोप के साथ ही कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्षों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मीणा ने इन अध्यक्षों की भूमिका पर मिलीभगत करने के आरोप के साथ इनकी शिकायत की कॉपी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल को दी है. इस दौरान मीणा ने आएएस 2018 और 2021 पेपर लीक को लेकर सबूत भी सौंपे और कहा कि तीन मुख्य पूर्व अध्यक्ष दीपक उप्रेती, शिव सिंह राठौड़ और संजय श्रोत्रिय इसमें शामिल हैं. इनकी भूमिका की जांच सीबीआई या फिर एसओजी से कराने की मांग की.
आगे 2018 के आरएएस टॉपर की कॉपी को लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने तत्कालीन अध्यक्ष दीपक उप्रेती पर संगीन आरोप लगाए. मंत्री मीणा ने कहा कि आरपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दीपक उप्रेती, शिव सिंह राठौड़ और संजय श्रोत्रिय ने ऐसे युवाओं को आरएएस में टॉप करवाया, जो वास्तव में पास होने के लायक तक नहीं थे. ऐसे में इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें -भजनलाल कैबिनेट की बैठक, पूर्ववर्ती सरकार के 6 महीने के फैसलों की होगी समीक्षा, 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित
आरएएस धांधली :मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने शिकायत में कहा कि आरएएस 2018 की परीक्षा में शिव सिंह राठौड़ की भूमिका संदिग्ध रही है. आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा 28, 29 जनवरी, 2019 को संपन्न हुई थी. उस समय आरपीएससी के चेयरमैन दीपक उत्प्रेती थे. आरपीएससी चेयरमैन दीपक उत्प्रेती ने आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने के समन्वयक की अहम जिम्मेदारी शिव सिंह राठौड़ को दी. मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम ऑनलाइन एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर में किया गया, जहां उत्तर पुस्तिकाएं जांचते समय सीसीटीवी कैमरे सहित जो अन्य मापदंड निर्धारित थे उसे पूरा नहीं किया गया.
मीणा ने कहा कि एमडीएस विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति आरपी सिंह को आरएएस की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने के समय एमडीएस विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र बनाने, शिक्षक भर्ती और अशैक्षणिक पदों पर भर्ती की अनियमितताओं को लेकर 9 सितंबर, 2020 को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. एमडीएस विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति आरपी सिंह ने उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का कॉर्डिनेटर प्रोफेसर शिवदयाल सिंह शेखावत को बनाया था. शिवदयाल सिंह की नियुक्ति भी विवादों में रही है.
इसे भी पढ़ें -आरएएस भर्ती परीक्षा परिणाम व उत्तरकुंजी में हाईकोर्ट का दखल से इनकार, याचिकाएं खारिज - Rajasthan High Court