सवाई माधोपुर.डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा रविवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित गीता भवन में चल रहे गुरु पूर्णिमा के धार्मिक कार्यकम में उन्होंने शिरकत की. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्वामी कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.
गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर डॉ. मीणा गीता भवन में विगत तीन दिन से चल रहे भण्डारे में पहुंचे, जहां वे करीब 20 से 25 मिनट तक रुके और श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी वितरण की. इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने दूर दराज से आए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की. साथ ही कार्यक्रम समिति के लोगों से चर्चा कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और हर तरह से अपना सहियोग देने का आश्वासन दिया. सवाई माधोपुर दौरे के दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर निर्देश भी दिए.