राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल हुए किरोड़ी मीणा, श्रद्धालुओं को वितरित की प्रसादी - Guru Purnima 2024 - GURU PURNIMA 2024

Guru Purnima in Sawai Madhopur, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा रविवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी वितरण की.

कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा
कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 4:46 PM IST

सवाई माधोपुर.डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा रविवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित गीता भवन में चल रहे गुरु पूर्णिमा के धार्मिक कार्यकम में उन्होंने शिरकत की. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्वामी कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया.

गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर डॉ. मीणा गीता भवन में विगत तीन दिन से चल रहे भण्डारे में पहुंचे, जहां वे करीब 20 से 25 मिनट तक रुके और श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी वितरण की. इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने दूर दराज से आए श्रद्धालुओं से भी बातचीत की. साथ ही कार्यक्रम समिति के लोगों से चर्चा कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और हर तरह से अपना सहियोग देने का आश्वासन दिया. सवाई माधोपुर दौरे के दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर निर्देश भी दिए.

पढ़ें.गुरु पूर्णिमा पर मेहंदीपुर बालाजी धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, किडनी ग्रस्त महिला श्रद्धालु ने सुनाई प्रभु कृपा की अनोखी कहानी - Guru Purnima 2024

सवाई माधोपुर में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से बनाया गया. जगह-जगह कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें गुरु शिष्य की परंपरा को निभाते हुए शिष्यों ने अपने गुरुओं की पूजा आराधना की और आशीर्वाद प्राप्त किया. इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में रामायण गीता प्रचार समिति की ओर से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका रविवार को समापन हो गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन रामचरितमानस का अखंड पाठ किया गया. दूसरे दिन श्रीमद्भागवत गीता का अखंड पाठ किया गया. वहीं, रविवार को तीसरे दिन श्रीहरि नाम संकीर्तन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details