छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित कस्तूरमेटा पहुंचे मंत्री केदार कश्यप, विकास कार्यों का लिया जायजा - Kedar Kashyap Reached Abujhmad - KEDAR KASHYAP REACHED ABUJHMAD

मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ का दौरा किया. यहां उन्होंने नक्सल प्रभावित कस्तूरमेटा गांव में विकास कार्यों का जायजा लिया और लोगों से बात की है. मंत्री जी को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश हुए.

ABUJHMAD NAXAL AFFECTED KASTURMETA
कस्तूरमेटा गांव में विकास कार्यों का जायजा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 7:06 PM IST

योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्रीजी (ETV BHARAT)

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार के दौरान नक्सलवाद पर लगातार प्रहार किया जा रहा है. बस्तर के कई अंदरुनी इलाकों में कैंप खुल रहे है. दुर्गम स्थानों में भी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस बीच रविवार को छत्तीसगढ़ के जलवायु और कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा पहुंचे. यहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. केदार कश्यप ने नक्सल प्रभावित कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुनी और समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया. इस दौरान एसपी और कई अधिकारी मौजूद रहे.

नारायणपुर में 18 से अधिक कैंप किए गए स्थापित: कस्तूरमेटा पहुंचने पर मंत्री केदार कश्यप ने जनता की समस्याएं सुनी. इसके साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मंत्री जी ने नारायणपुर के दुर्गम इलाकों में 18 से अधिक पुलिस कैंप के स्थापित होने पर खुशी जाहिर की है. इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही नारायणपुर से कस्तूरमेटा तक जल्द ही नियमित बस सेवा शुरू होगी.

ग्रामीणों से बात करते मंत्री केदार कश्यप (ETV BHARAT)

सरकारी योजनाओं का लोगों को मिलेगा फायदा: कस्तूरमेटा शिविर में पहुंचे मंत्री केदार कश्यप ने लोगों से चर्चा की और कहा कि सरकारी योजनाओं का फायदा लोगों को मिलेगा. सभी लोगों के जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनेंगे. मंत्री जी ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना की मिलने वाली राशि को लेकर भी चर्चा की. इस मौके पर लोगों को मनरेगा के तहत जॉब दिलाने को लेकर भी उन्होंने बात की.

अबूझमाड़ के कोहकामेटा में बड़ा नक्सल एनकाउंटर, अब तक पांच नक्सली ढेर, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया कांधा, नक्सलवाद के खात्मे की कही बात

अबूझमाड़ में सिक्योरिटी फोर्स का चौथा नया कैंप, नक्सलियों की उड़ी नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details