जयपुर: संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अशोक गहलोत और कांग्रेस को राजस्थान का तेजी से होता विकास हजम नहीं हो पा रहा है. वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रदेश के विकास के एजेंडे में अड़ंगे डालने का काम कर रहे हैं. मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पेपरलीक के दोषियों पर कार्रवाई, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों को सम्मान, जल उपलब्धता के लिए मजबूत फैसले और बिजली में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम और अब 90 हजार नियुक्तियों का कैबिनेट फैसला देख कर अशोक गहलोत की नींद उड़ी हुई है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे शानदार फैसले एक किसान मुख्यमंत्री कैसे तीव्र गति से कर रहे हैं.
जनता गहलोत-डोटासरा को जान चुकी : उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जनता को झूठे बयानों से बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता उनके फरेब में आने वाली नहीं है. गहलोत और डोटासरा के चेहरे को वो अच्छी तरह पहचानती है. पटेल ने कहा कि अशोक गहलोत की बातों को सुन कर एक ही कहावत याद आ रही है, 'खुद मियां फजीहत औरों को नसीहत.'
पढ़ें :गहलोत का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस, राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार - Gehlot Attack On CM Bhajanlal
पटेल ने कहा- अगर पांच साल कांग्रेस ने जनता के कामों पर ध्यान दिया होता तो आज विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता. पूरा कार्यकाल सरकार बचाने की जोड़-तोड़ में निकाल दिया. सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए जयपुर और जैसलमेर के होटलों में सरकार और कांग्रेस के विधायक बंद रखे गए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कारनामों की परतें तो उनके जमूरे आए दिन दिल्ली में जांच एजेंसियों के सामने उधेड़ रहे हैं. इस कारण बौखलाहट में किसान मुख्यमंत्री को अपमानित करने पर उतारू हो गए हैं.
5 साल में रसातल में पहुंचाया प्रदेश को : उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत राजस्थान में लगातार पूरी हो रही बजट घोषणाओं, संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत काम पूरे होने से मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से ध्यान भटकाना चाहते हैं. कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उन्होंने कैसे अप-डाउन कराई थी. यह बात जगजाहिर है. कांग्रेस के 5 साल के कारनामों से प्रदेश का विकास डाउन ही नहीं रसातल में चला गया. अब मात्र 10 माह में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.