हजारीबागः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के तीन जिलों के लिए 1334.82 करोड़ की 52 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन हजारीबाग नगर निगम के कार्यालय में उपस्थित रहे. उन्होंने यहां से जिला के लिए दी गयी योजनाओं की विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर आ रही है और इसका लाभ लोगों को मिल रहा है.
मंत्री हफीजुल हसन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एक भी बांग्लादेशी झारखंड में नहीं आया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा डेमोग्राफिक चेंज के नाम पर सिर्फ लोगों को बरगलाया जा रहा है. एक भी बांग्लादेशी को सामने लाया जाए तब उनका आरोप सही होगा. भारत सरकार बांग्लादेश को बिजली सप्लाई कर रही है. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को पनाह दी गयी है और बीजेपी झारखंड सरकार पर घुसपैठ कराने का आरोप लगाती है.
वहीं प्रधानमंत्री के हजारीबाग दौरे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ सौगात देने की बात करते हैं और बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि झारखंड सरकार का पैसा करोड़ों रुपया अपने पास रखे हुए है. अगर वह पैसा झारखंड सरकार को दे दिया जाता तो क्षेत्र का विकास हो पाता. प्रधानमंत्री से उन्होंने सवाल किया है कि वो बताएं कि झारखंड का पैसा कब झारखंड सरकार को दिया जाएगा.