झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री हफीजुल हसन ने बोकारो में की विभागीय समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - MINISTER HAFIZUL HASAN

मंत्री हफीजुल हसन ने बोकारो में विभागीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

Minister Hafizul Hasan
मंत्री हफीजुल हसन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2024, 6:40 PM IST

बोकारो: झारखंड सरकार के जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी का बोकारो परिसदन में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक की तथा जिले में चल रही योजनाओं की स्थिति का अवलोकन किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

बैठक के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने घोषणा की कि 28 दिसंबर से महिलाओं के बैंक खाते में सम्मान राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह निर्णय विधानसभा में पारित बजट के अनुमोदन के आधार पर लिया गया, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

मंत्री हफीजुल हसन ने बोकारो में की विभागीय समीक्षा (Etv Bharat)

मंत्री हफीजुल हसन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने तक की हिम्मत कर रहे हैं. उनका कहना है कि जनता ने भाजपा को इसलिए सत्ता में नहीं भेजा कि वे आपस में लड़ें और दंगे भड़काएं. उन्होंने कहा कि झारखंड में हार से भाजपा विचलित हो गई है. केंद्र सरकार भी जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details