मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में महज एक पॉलिथीन के लिए युवक की चाकूओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में सोमवार को भी जमकर बवाल हुआ. प्रदेश सरकार के मंत्री और हस्तिनापुर विधानसभा के विधायक दिनेश खटीक की हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई. मंत्री सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ मौके पर डटे रहे.
जिले के मवाना थाना क्षेत्र में सरेआम सड़क पर युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या का मामले ने तूल पकड़ लिया है. आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सोमवार को जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवज़ा और सरकारी नौकरी भी दी जाए.
हंगामा बढ़ते देखकर एसपी देहात सहित कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया है. इसी बीच स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी हंगामा कर रहे लोगों के बीच पहुंच गये. विधायक दिनेश खटीक ने सैंकड़ों की संख्या में हंगामा कर रहे लोगों से बात की, उसके बाद पुलिस से भी इस मामले में शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनको अल्टीमेटम भी दे दिया कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह वो करेंगे जो पुलिस ने सोचा भी नहीं होगा.
पुलिस के अधिकारी और मंत्री के बीच काफी देर तक बहस होती रही. मंत्री दिनेश खटीक ने अपने समर्थकों के साथ आगे बढ़ते हुआ एलान कर दिया. इस दौरान गुस्साए मंत्री को रोकने की कोशिश की, खुद एसपी देहात कमलेश बहादुर और पुलिसकर्मी मंत्री के सामने आ गए.
मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि वह खुद डेड बॉडी लेकर उस आरोपी के घर जाएंगे. वह बोले शव रखकर जाम लगाएंगे, जब तक आरोपी अरेस्ट नहीं होंगे, वहीं वह भी बैठे रहेंगे. इतना ही नहीं गुस्साए दिनेश खटीक ने यहां तक भी कह दिया कि अगर आरोपी अरेस्ट नहीं हुए तो वे वो काम करेंगे जो पुलिस कभी सोच भी नहीं सकती.