उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री दिनेश खटीक की पुलिस अधिकारी से जमकर भिड़ंत, रोहित के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों लोगों के साथ सड़क पर डटे - Rohit murder case of Meerut - ROHIT MURDER CASE OF MEERUT

मेरठ में युवक रोहित की चाकूओं से गोदकर निर्ममता से की गई हत्या के विरोध में सोमवार को मंत्री दिनेश खटीक सैकड़ों लोगों के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मंत्री की पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर बहस भी हुई. गुस्साए मंत्री ने तो इतना कह दिया कि, अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह वो करेंगे जो पुलिस ने सोचा भी नहीं होगा.

युवक की हत्या पर भड़का आक्रोश
युवक की हत्या पर भड़का आक्रोश (photo source ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 8:33 PM IST

भीड़ के साथ सड़क पर मंत्री खटीक (video source ETV Bharat)

मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में महज एक पॉलिथीन के लिए युवक की चाकूओं से गोदकर की गई हत्या के मामले में सोमवार को भी जमकर बवाल हुआ. प्रदेश सरकार के मंत्री और हस्तिनापुर विधानसभा के विधायक दिनेश खटीक की हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई. मंत्री सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ मौके पर डटे रहे.

जिले के मवाना थाना क्षेत्र में सरेआम सड़क पर युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या का मामले ने तूल पकड़ लिया है. आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सोमवार को जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवज़ा और सरकारी नौकरी भी दी जाए.

हंगामा बढ़ते देखकर एसपी देहात सहित कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया है. इसी बीच स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी हंगामा कर रहे लोगों के बीच पहुंच गये. विधायक दिनेश खटीक ने सैंकड़ों की संख्या में हंगामा कर रहे लोगों से बात की, उसके बाद पुलिस से भी इस मामले में शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए उनको अल्टीमेटम भी दे दिया कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह वो करेंगे जो पुलिस ने सोचा भी नहीं होगा.
पुलिस के अधिकारी और मंत्री के बीच काफी देर तक बहस होती रही. मंत्री दिनेश खटीक ने अपने समर्थकों के साथ आगे बढ़ते हुआ एलान कर दिया. इस दौरान गुस्साए मंत्री को रोकने की कोशिश की, खुद एसपी देहात कमलेश बहादुर और पुलिसकर्मी मंत्री के सामने आ गए.

मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि वह खुद डेड बॉडी लेकर उस आरोपी के घर जाएंगे. वह बोले शव रखकर जाम लगाएंगे, जब तक आरोपी अरेस्ट नहीं होंगे, वहीं वह भी बैठे रहेंगे. इतना ही नहीं गुस्साए दिनेश खटीक ने यहां तक भी कह दिया कि अगर आरोपी अरेस्ट नहीं हुए तो वे वो काम करेंगे जो पुलिस कभी सोच भी नहीं सकती.

मंत्री दिनेश खटीक ने परिवार का ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि वह परिवार के साथ हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री ने पुलिस को गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दे चेतावनी दे दी. इस दौरान वहां हत्या के विरोध में व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर दी.

इस मामले में एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी गुलाब को उसके गांव बोहडपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गुलाब के पैर में गोली भी लगी है.

बता दें कि मवाना इलाके के ढिकौली निवासी विनोद सैन का किला स्टैंड पर चाय का स्टॉल है, जानकारी के मुताबिक उनका छोटा बेटा रोहित सैन जिसकी उम्र 24 साल की थी. रविवार को पिता के स्टॉल पर गया था, रोहित रजिस्ट्री ऑफिस में प्राइवेट नौकरी करता था, दोपहर बाद बाइक पर तीन युवक आए थे, उन्होंने रोहित से एक खाली पॉलिथीन की मांग की थी, रोहित ने पॉलिथीन नहीं होने की बात कही थी इसी पर युवकों की रोहित से कहासुनी हुई और गुस्साए युवकों रोहित पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए थे. लहूलुहान रोहित नीचे गिर गया था, जब आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया था. उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया था. उसकी पहचान तरुण निवासी गांव अटौरा के रूप में हुई थी. फिलहाल पुलिस के साथ ही मौके पर पीए सी के जवान भी तैनात हैं. गांव में तनाव पूर्ण शांति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री मालिक के कार से कुचली गई 18 माह की बच्ची, कार्रवाई न होने पर चाचा ने कमिश्नर दफ्तर के गेट पर किया आत्मदाह का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details