उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निराश्रित गोवंशों के लिए गौशाला होगा निर्माण : मंत्री धर्मपाल सिंह - condition cow sheds of Bareilly - CONDITION COW SHEDS OF BAREILLY

मंत्री धर्मपाल सिंह आंवला लोकसभा क्षेत्र की 7 गौशालाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा, कि आंवला लोकसभा सीट की हर ग्राम पंचायत पर एक निराश्रित गोवंशों के लिए गौशाला का निर्माण कराया जाएगा और हर गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 2:13 PM IST

बरेली:यूपी के पशुधन एवं दूध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र आंवला की 7 गौशालाओं का निरीक्षण किया. साथ ही उनमें सुधार करने के निर्देश भी दिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, कि जो पशुपालक गोवंशों को छोड़ देते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, कि गौशालाओं में अभी सुधार की आवश्यकता है.

पशुधन एवं दूध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)


मंत्री धर्मपाल सिंह ने गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि गौशालाओं में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा हरा चारा, पशु आहार ,पानी और प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए. गोवंशओं के संरक्षण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, कि गोवंशों के लिए बनाई गई गौशालाओं में अभी सुधार की और जरूरत है.

इसे भी पढ़े-संभल की गौशाला में 20 गायों की मौत से हड़कंप; मृत पशुओं को पानी भरे गड्ढों में फेंका, 2 कर्मचारी सस्पेंड - Cows Died Sambhal

आंवला लोकसभा क्षेत्र की 7 गौशालाओं में से कुछ जगह प्रकाश की आवश्यकता है तो कहीं पशुओं के लिए शेड की आवश्यकता है. कही हरे चारे की कमी है, तो कही बरसात से गौवंशों को कैसे बचाया जाए उसकी आवश्यकता है. कहीं पर गौशालाओं तक पहुंचाने के लिए मार्ग निर्माण की आवश्यकता है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, कि आंवला लोकसभा सीट की हर ग्राम पंचायत पर एक निराश्रित गोवंशों के लिए गौशाला का निर्माण कराया जाएगा और हर गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.

पशुपालक देसी गाय को दूध देने के बाद ना छोड़े उसके लिए उसकी नस्ल सुधार पर काम किया जा रहा है. साथ ही गोबर के उत्पादकों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जो पशुपालक गाय को दूध देने के बाद छोड़ देते हैं, ऐसे पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो गोवंशों के गाभिन होने पर उन्हें पकड़ कर बांध देते हैं और फिर उसके बाद दूध देने के बाद उसे छोड़ देते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई हो सकती है.


यह भी पढ़े-गौ सेवा के लिए यूपी के शख्स ने नहीं की शादी, घर को बना दिया गौशाला, दिन-रात करते हैं सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details