झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर को जल्द मिलेगा 751 बेड का अस्पताल, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन: बन्ना गुप्ता - Hospital In Jamshedpur - HOSPITAL IN JAMSHEDPUR

Minister Banna Gupta in Jamshedpur. जमशेदपुर के लोग जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. इसे लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत संबंधी भी जानकारी दी है. खबर में जानिए कब अस्पताल में शुरू होगी ओपीडी सेवा.

Hospital In Jamshedpur
जमशेदपुर में नवनिर्मित अस्पताल का भवन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 8:31 PM IST

जमशेदपुरःशहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 751 बेड के अस्पताल का शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 25 दिन के अंदर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अस्पताल के ओपीडी का उद्घाटन करेंगे. अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है.

अस्पताल में सभी सुविधाएं रहेंगी मौजूद

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 386 करोड़ की लागत से बन रहे 751 बेड क्षमता के अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक

इसके पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने नव निर्मित अस्पताल भवन में एमजीमएम कॉलेज के प्रिंसिपल, पूर्वी सिंहभूम के डीसी, सिविल सर्जन और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पताल में मुहैया कराए जाने वाली सुविधाओं की चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को काम में गुणवत्ता का ख्याल रखने का निर्देश दिया है.

करोड़ों की योजनाओं को धरातल पर उतारा

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया के साथ जानकारी साझा की. उन्होंने बताया की उनके विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1400 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. जिसमें फ्लाइओवर के अलावा अस्पताल और अन्य जन सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.

जमशेदपुर में नवनिर्मित अस्पताल भवन. (फोटो-ईटीवी भारत)

सीएम करेंगे ओपीडी सेवा का उद्घाटन

उन्होंने बताया कि 751 बेड वाले इस अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि 25 दिनों के अंदर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अस्पताल के ओपीडी सेवा की शुरुआत करेंगे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में इस अस्पताल की नींव रखी गई थी. 751 बेड वाले अस्पताल में आईसीयू के लिए 100 बेड होगा और कैथलैब के लिए 100 बेड होगा.

मोर्चरी को अत्याधुनिक बनाने का निर्देश

मंत्री ने वर्तमान मोर्चरी को अत्याधुनिक बनाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी तकनीकी संसाधन को बेहतरीन बनाने के लिए काम किया जा रहा है. अस्पताल में पानी-बिजली और अन्य जरूरतों के लिए 5 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. मैन पावर के लिए एमएनसी के गाइड लाइन के अनुसार काम किया जाएगा.

जमशेदपुर में नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

भाजपा पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कसा तंज

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की विरोधी आये दिन बयानबाजी कर समस्याएं गिनाने में लगे हैं, लेकिन एक बड़े हाथी को चींटी ही ले बैठती है. उन्होंने कहा कि भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की भाजपा के लोग नेता बनने के लिए मुझसे विरोध में बयान देने के लिए कहते हैं, लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा.

ये भी पढ़ें-

तय समय और लक्ष्य पर खत्म होगा फायलेरिया: मंत्री बन्ना गुप्ता

सहिया का मानदेय बढ़ाकर 6000 रुपये करे केंद्र सरकार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बैठक के दौरान बन्ना गुप्ता ने की मांग - Health Minister meeting

रघुवर दास ने एमजीएम में बन रहे नए अस्पताल का किया निरीक्षण, राज्य में अस्पतालों की कमी के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details