नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है कि जेल में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ कोई समस्या नहीं है. जेल प्रशासन की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जेल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब है. उनका शुगर लेवल नीचे गिर रहा है. वजन कम हो रहा है. कमजोरी और शरीर में दर्द है.
मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को भाजपा की केंद्र सरकार ने एक झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया. ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई और सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिलने वाली थी. तब भाजपा ने अपने दूसरे राजनीतिक हथियार सीबीआई से झूठे मुकदमे में गिरफ्तार करवा लिया. ताकि केजरीवाल जेल से बाहर न पाए और जेल में उनके स्वास्थ्य को, उनके शरीर को परमानेंटली डैमेज किया जा सके. केजरीवाल 30 साल से डायबिटीज के मरीज हैं. शुगर लेवल नीचे जाने से व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. वह कोमा में भी जा सकता है. उसकी 20 से 30 मिनट में मौत भी हो सकती है.
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल का शुगर लेवल इस ख़तरनाक स्तर पर पांच बार जा चुका है. उनका शुगर लेवल 50 तक गिर चुका है. इस लेवल पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है. क्योंकि इस लेवल पर व्यक्ति की जान जा सकती है. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जान को भाजपा ने खतरे में डाल दिया है.