उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में मंत्री असीम अरुण बोले- संभल में बवाल मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, तोड़ने का काम करते हैं अखिलेश - UP MINISTER ASIM ARUN IN HARDOI

मंत्री ने कहा- महाराष्ट्र और यूपी की जनता ने चुनाव में दिया स्पष्ट संदेश.

हरदोई पहुंचे समाज कल्याण मंत्री
हरदोई पहुंचे समाज कल्याण मंत्री (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 1:14 PM IST

हरदोई :उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने हरदोई में संभल हिंसा पर कहा कि जिन्होंने विरोध किया है, कानून हाथ में लिया है, उनसे सरकार सख्ती से निपटेगी. संभल दंगों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर भी पलटवार किया. कहा कि अखिलेश ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की है. वह हर बार इसमें असफल हुए हैं.

हरदोई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री असीम अरुण से मीडिया से बातचीत की. संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए हुए हिंसा पर कहा कि विरोध करने वालों ने गलत किया है. उन्होंने कानून अपने हाथ में लिया है. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. जिन्होंने उपद्रव किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

हरदोई पहुंचे समाज कल्याण मंत्री (Video Credit-Etv Bharat)

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि दंगा सरकार और प्रशासन ने कराया. इस पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि चुनाव महाराष्ट्र का हो उत्तर प्रदेश का हो, बहुत बड़ा बहुमत, बड़ा संदेश उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मतदाताओं ने दिया है. इसके विपरीत अखिलेश यादव ने हमेशा सबको तोड़ने वाला काम करने की कोशिश की..

यह भी पढ़ें:हरदोई में प्राइवेट बस से भिड़ी बोलेरो; 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत, पीलीभीत-फिरोजाबाद में 3 की जान गई

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि संभल में जो हुआ उसको भली भांति हम लोग समझ रहे हैं. एक कानूनी प्रक्रिया हो रही थी. उस प्रक्रिया को शांतिपूर्ण होने देना चाहिए था, लेकिन जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसका विरोध करेगा तो हमारी पुलिस हमारा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. भविष्य में यह भी हमको ध्यान रखना है कि ऐसे लोगों से हमको बचना है जो तोड़ने वाली राजनीति करते है, जो जोड़ने वाली राजनीति है जैसा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्रमाण मिला वो लोग पसंद करते है मतदाता पसंद करते हैं और आगे बढ़ाते है.

यह भी पढ़ें:राज्यमंत्री असीम अरुण बोले, उत्तर प्रदेश में जल्द ही चप्पल चुराने वाले भी पकड़े जाएंगे

यह भी पढ़ें:बसपा से भाजपा के गठबंधन पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण बोले, 'केंद्रीय नेतृत्व करेगी फैसला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details