बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में धूमधाम से मना विश्वामित्र महोत्सव, शानदार मंचन से मंत्रमुग्ध हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

Vishwamitra Mahotsav In Buxar: बक्सर में विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन गया है. इसमें स्थानीय के साथ ही बाहरी कलाकरों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. इस मौके पर वहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में विश्वामित्र महोत्सव
बक्सर में विश्वामित्र महोत्सव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 12:35 PM IST

बक्सर में विश्वामित्र महोत्सव

बक्सर:कला एवं संस्कृति विभाग बिहार और जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक किला मैदान में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि विश्वामित्र महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है. यह महोत्सव स्थानीय व उभरते कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा.

विश्वामित्र महोत्सव

तड़का वध की प्रस्तुति: जिला पदाधिकारी ने कहा कि "स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए यहां से प्रेरणा मिलेगी." कार्यक्रम का पारंपरिक एवं विधिवत शुभारंभ के बाद तड़का वध की प्रस्तुति सिनेमेड एंटरटेनमेंट के द्वारा दी गई. जिसके बाद आर्यन बाबू ने अपनी गायिकी से कार्यक्रम में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके द्वारा कई भक्ति गीत की भी प्रस्तुति दी गई, जिसे सुनकर श्रोतागण काफी उत्साहित दिखे. स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

विश्वामित्र महोत्सव

बॉलीवुड सिंगरों ने बांधा समां: स्पीड डांस ग्रुप एवं साकार कलाकृति ग्रुप के द्वारा भी प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बॉलीवुड गायक विनोद राठौड़ एवं गायिका चांदनी मुखर्जी ने भी अपने गीतों पर श्रोताओं को खूब झुमाया. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियाें, कर्मियों एवं प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी.

पढ़ें-बक्सर में बिस्मिल्लाह खान महोत्सव का आयोजन, अल्ताफ राजा के गानों पर झूमेंगे जिलावासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details