बक्सर:कला एवं संस्कृति विभाग बिहार और जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक किला मैदान में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि विश्वामित्र महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है. यह महोत्सव स्थानीय व उभरते कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा.
तड़का वध की प्रस्तुति: जिला पदाधिकारी ने कहा कि "स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए यहां से प्रेरणा मिलेगी." कार्यक्रम का पारंपरिक एवं विधिवत शुभारंभ के बाद तड़का वध की प्रस्तुति सिनेमेड एंटरटेनमेंट के द्वारा दी गई. जिसके बाद आर्यन बाबू ने अपनी गायिकी से कार्यक्रम में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके द्वारा कई भक्ति गीत की भी प्रस्तुति दी गई, जिसे सुनकर श्रोतागण काफी उत्साहित दिखे. स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.