हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में खनन अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ईंट भट्ठा संचालक से की थी लाखों रुपये रिश्वत की मांग - Mining officer arrested in Jind

Mining Officer Arrested in Jind: जींद में ईंट भट्ठा संचालक से खनन अधिकारियों ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने वाले आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Mining Officer Arrested in Jind
Mining Officer Arrested in Jind (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 14, 2024, 1:19 PM IST

जींद:जींद के मोहनगढ़ छापड़ा गांव के ईंट भट्टे से खनन अधिकारी मोहित और मध्यस्त को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते कैथल की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कल बीती रात करीब दस बजे कार्रवाई की गई. विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके हाथ धुलवाए वह लाल हो गए. रविवार दोपहर बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.

लाखों रुपये रिश्वत की मांग: गांव छात्तर निवासी राजेश ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसका गांव किठाना में ईंट भट्ठा है. उसने अपने खेत का लेवल करने के लिए मिट्टी उठाई थी. भनक लगने पर माइनिंग ऑफिसर उसके पास पहुंचा और नोटिस जारी कर दस लाख रुपये जुर्माना भरने का भय दिखाने लगा. साथ ही ईंट भट्ठा बंद करने की धमकी भी दी. मामले को रफा-दफा करने की एवज में ढाई लाख रुपये की डिमांड करने लगा. अब माइनिंग ऑफिसर के साथ उसके जानकारी गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी नवीन की मध्यस्थता से डेढ़ लाख रुपये में मामला सेट हो गया.

पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा: शिकायत के आधार पर कैथल एसीबी के निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया. राजपत्रित अधिकारी के तौर पर बिजली निगम के एसडीओ विनोद कुमार को नियुक्त किया गया. छापामार एसीबी की टीम ने 500-300 नोट पाउडर तथा राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद शिकायतकर्ता राजेश को सौंप दिए. संपर्क साधने पर माइनिंग ऑफिसर ने शिकायतकर्ता को देर रात करीब 10 दस बजे गांव मोहनगढ़ छापड़ा बुला लिया. राजेश के गांव पहुंचने पर दोनों रिश्वत राशि लेने गांव से बाहर आ गए. रिश्वत लेते ही पुलिस ने आरोपियों को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:सिरसा में विजिलेंस टीम ने वन सुरक्षा गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:नूंह में सर प्लस जमीन मामले में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड के बाद भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details