ETV Bharat / state

हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान

राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा की एक सीट के लिए भी चुनाव होगा.

Rajyasabha Election 2024 Date announced for Rajya Sabha By election in Haryana with Total 6 seats Krishan lal Panwar
हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली : राज्यसभा की खाली 6 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा की एक सीट पर भी चुनाव होना है. 6 सीटों पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है.

राज्यसभा का रण : जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसमें हरियाणा की एक सीट भी शामिल है. जबकि आंध्र प्रदेश की 3 सीट, ओडिशा की एक सीट, पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए भी वोटिंग की जाएगी.

20 दिसंबर को वोटिंग : चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं 13 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन शाम को 5 बजे वोटों की गिनती होगी और 20 दिसंबर को ही राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी डिक्लेयर कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीटें हैं.

Rajyasabha Election 2024 Date announced for Rajya Sabha By election in Haryana with Total 6 seats Krishan lal Panwar
हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव (Etv Bharat)

कृष्ण लाल पंवार की सीट खाली : हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के विधायक बनने से राज्यसभा की सीट खाली हुई है जिस पर अब ये चुनाव हो रहा है. कृष्ण लाल पंवार अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसराना से विधायक बन गए हैं. कृष्ण लाल पंवार SC कोटे से राज्यसभा गए थे. ऐसे में बताया जा रहा है कि SC कोटे से ही किसी नेता को राज्यसभा में भेजा जाएगा.

कौन हैं कृष्ण लाल पंवार ? : कृष्ण लाल पंवार की बात करें तो वे 2014 के विधानसभा चुनाव में इनेलो से टिकट कटने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. कृष्ण लाल पंवार ने साल 2014 में हरियाणा की इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे. सरकार बनने पर भाजपा ने उन्हें परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी थी. साल 2019 में उन्होंने दोबारा इसराना से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था. 2024 में बीजेपी ने उन्हें फिर से इसराना से चुनाव लड़वाया और वे जीत गए. इसके बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया और हरियाणा सरकार में मंत्री बन गए.

राज्यसभा की रेस में कौन ? : राज्यसभा की रेस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल, सत्य प्रकाश जरावता और पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया का नाम शामिल है. हालांकि बीजेपी किसी नए चेहरे को राज्यसभा भेजकर चौंका भी सकती है.

कौन हैं कुलदीप बिश्नोई ? : बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं. साल 2022 में वे बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वे सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी और बेटा भी विधायक रह चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में चुनाव कैंपेन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया था. कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा और राजस्थान में बिश्नोई वोटरों पर अच्छी-खासी पकड़ हैं.

कौन हैं सुनीता दुग्गल ? : सुनीता दुग्गल सिरसा से सांसद रह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर कांग्रेस से आए अशोक तंवर को दिया लेकिन वे चुनाव हार गए और बाद में दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए. सुनीता दुग्गल को रतिया से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया था लेकिन वे हार गईं.

कौन हैं सत्य प्रकाश जरावता ? : सत्यप्रकाश जरावता की बात करें तो वे बीजेपी के पुराने नेताओं में से हैं. हरियाणा के अहीरवाल बेल्ट में वे बीजेपा का पुराना SC चेहरा हैं. सत्यप्रकाश जरावता की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से करीबी बताई जाती है. बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजकर दलित वोटर्स को बड़ा संदेश भी दे सकती है.

कौन हैं बंतो कटारिया ? : बीजेपी नेता बंतो कटारिया पूर्व बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी हैं. रतन लाल कटारिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे हैं. अंबाला से बीजेपी ने उन्हें 2024 का लोकसभा चुनाव लड़वाया लेकिन वे हार गईं. अंबाला SC रिजर्व सीट है. ऐसे में SC वोटर्स को संदेश देने के लिए बंतो कटारिया को भी बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बनाईं 13 कमेटियां, हुड्डा को चेयरमैन की नहीं मिली जिम्मेदारी, सावित्री जिंदल बनी 3 कमेटियों में मेंबर

ये भी पढ़ें : सोनिया क्या छोड़ेंगी कांग्रेस ?, NCP नेताओं की उतारी आरती, सोशल मीडिया पोस्ट से उठे सवाल

नई दिल्ली : राज्यसभा की खाली 6 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा की एक सीट पर भी चुनाव होना है. 6 सीटों पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है.

राज्यसभा का रण : जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. इसमें हरियाणा की एक सीट भी शामिल है. जबकि आंध्र प्रदेश की 3 सीट, ओडिशा की एक सीट, पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए भी वोटिंग की जाएगी.

20 दिसंबर को वोटिंग : चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं 13 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन शाम को 5 बजे वोटों की गिनती होगी और 20 दिसंबर को ही राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी डिक्लेयर कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीटें हैं.

Rajyasabha Election 2024 Date announced for Rajya Sabha By election in Haryana with Total 6 seats Krishan lal Panwar
हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव (Etv Bharat)

कृष्ण लाल पंवार की सीट खाली : हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के विधायक बनने से राज्यसभा की सीट खाली हुई है जिस पर अब ये चुनाव हो रहा है. कृष्ण लाल पंवार अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसराना से विधायक बन गए हैं. कृष्ण लाल पंवार SC कोटे से राज्यसभा गए थे. ऐसे में बताया जा रहा है कि SC कोटे से ही किसी नेता को राज्यसभा में भेजा जाएगा.

कौन हैं कृष्ण लाल पंवार ? : कृष्ण लाल पंवार की बात करें तो वे 2014 के विधानसभा चुनाव में इनेलो से टिकट कटने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. कृष्ण लाल पंवार ने साल 2014 में हरियाणा की इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे. सरकार बनने पर भाजपा ने उन्हें परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी थी. साल 2019 में उन्होंने दोबारा इसराना से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था. 2024 में बीजेपी ने उन्हें फिर से इसराना से चुनाव लड़वाया और वे जीत गए. इसके बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया और हरियाणा सरकार में मंत्री बन गए.

राज्यसभा की रेस में कौन ? : राज्यसभा की रेस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल, सत्य प्रकाश जरावता और पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया का नाम शामिल है. हालांकि बीजेपी किसी नए चेहरे को राज्यसभा भेजकर चौंका भी सकती है.

कौन हैं कुलदीप बिश्नोई ? : बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं. साल 2022 में वे बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वे सांसद और विधायक भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी और बेटा भी विधायक रह चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में चुनाव कैंपेन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया था. कुलदीप बिश्नोई की हरियाणा और राजस्थान में बिश्नोई वोटरों पर अच्छी-खासी पकड़ हैं.

कौन हैं सुनीता दुग्गल ? : सुनीता दुग्गल सिरसा से सांसद रह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर कांग्रेस से आए अशोक तंवर को दिया लेकिन वे चुनाव हार गए और बाद में दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए. सुनीता दुग्गल को रतिया से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया था लेकिन वे हार गईं.

कौन हैं सत्य प्रकाश जरावता ? : सत्यप्रकाश जरावता की बात करें तो वे बीजेपी के पुराने नेताओं में से हैं. हरियाणा के अहीरवाल बेल्ट में वे बीजेपा का पुराना SC चेहरा हैं. सत्यप्रकाश जरावता की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से करीबी बताई जाती है. बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजकर दलित वोटर्स को बड़ा संदेश भी दे सकती है.

कौन हैं बंतो कटारिया ? : बीजेपी नेता बंतो कटारिया पूर्व बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी हैं. रतन लाल कटारिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे हैं. अंबाला से बीजेपी ने उन्हें 2024 का लोकसभा चुनाव लड़वाया लेकिन वे हार गईं. अंबाला SC रिजर्व सीट है. ऐसे में SC वोटर्स को संदेश देने के लिए बंतो कटारिया को भी बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बनाईं 13 कमेटियां, हुड्डा को चेयरमैन की नहीं मिली जिम्मेदारी, सावित्री जिंदल बनी 3 कमेटियों में मेंबर

ये भी पढ़ें : सोनिया क्या छोड़ेंगी कांग्रेस ?, NCP नेताओं की उतारी आरती, सोशल मीडिया पोस्ट से उठे सवाल

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.