ETV Bharat / state

कमेटी के पैसे मांगने पर महिला ने साथियों संग मिलकर की व्यक्ति की हत्या, 2 महिलाओं समेत 3 गिरफ्तार - MURDERED IN GURUGRAM

गुरुग्राम में कमेटी के पैसे महिला से मांगने पर व्यक्ति की हत्या की गई. पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

Man murdered in Gurugram
Man murdered in Gurugram (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 3:34 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में 10 लाख रुपये कमेटी भरने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने महिला मित्र से कमेटी के पैसों की मांग की. इस पर कमेटी डालने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. शव को रेवाड़ी नारनौल रोड पर फेंक कर फरार हो गए. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मामले में दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि व्यक्ति ने थाना मानेसर में शिकायत दी है कि उसके पिता राजेंद्र गांव शिकोहपुर से कार में सवार होकर आईएमटी मानेसर सेक्टर-1 स्थित पीजी पर गए थे. जो सुबह तक घर वापस नहीं आए. जब वह अपने पिता राजेंद्र को ढूंढने के लिए गए तो आईएमटी चौक से हाईवे की सर्विस लाइन पर उसके पिता की गाड़ी मिली. गाड़ी लॉक थी और उसके पिता गायब थे. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Man murdered in Gurugram (Etv Bharat)

कमेटी के पैसों के बदले दी मौत: जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में सुषमा व अनिल को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सुषमा शटरिंग का काम करती है और अनिल ने अपनी गाड़ियां सुषमा के पास काम पर लगाई हुई है. मृतक राजेंद्र ने सुषमा को कमेटी डालने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. लेकिन सुषमा ने मृतक राजेंद्र के रुपये कमेटी में न लगाकर खर्च कर दिए थे. मृतक राजेंद्र को कहा कि उसने कमेटी डालने के लिए रुपये सीमा नामक महिला को दिए थे. जब रुपयों के बारे में राजेंद्र ने सुषमा से बात की और कहा कि सीमा से मिलवा दो, तो सुषमा ने अपने साथी अनिल व सीमा के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की साजिश रची.

व्यक्ति की पिलाया नशीला पदार्थ: वारदात को अंजाम देने के लिए सुषमा ने सीमा को 50 हजार रुपये देने का भी वादा किया. सुषमा ने राजेंद्र को अपने घर सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर में सीमा से मिलाने के बहाने से बुलाया. जब राजेंद्र सुषमा के घर पहुंचा, तो सुषमा के मकान पर अनिल व सीमा भी उपस्थित थे. जिसमें मृतक की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया. चाय पीने के बाद राजेंद्र बेहोश हो गया, तो सुषमा ने राजेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वर्ना कार, कार से मृतक के बाल, मृतक के दस्तावेज व मृतक के गले से निकाली गई एक सोने की चेन बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा डीजीपी, बोले-'डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठग लोगों को बना रहे निशाना'

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में धड़ाधड़ गाड़ियों की चोरी, पुलिस ने हाई टेक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में 10 लाख रुपये कमेटी भरने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने महिला मित्र से कमेटी के पैसों की मांग की. इस पर कमेटी डालने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. शव को रेवाड़ी नारनौल रोड पर फेंक कर फरार हो गए. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मामले में दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला: एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि व्यक्ति ने थाना मानेसर में शिकायत दी है कि उसके पिता राजेंद्र गांव शिकोहपुर से कार में सवार होकर आईएमटी मानेसर सेक्टर-1 स्थित पीजी पर गए थे. जो सुबह तक घर वापस नहीं आए. जब वह अपने पिता राजेंद्र को ढूंढने के लिए गए तो आईएमटी चौक से हाईवे की सर्विस लाइन पर उसके पिता की गाड़ी मिली. गाड़ी लॉक थी और उसके पिता गायब थे. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Man murdered in Gurugram (Etv Bharat)

कमेटी के पैसों के बदले दी मौत: जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में सुषमा व अनिल को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सुषमा शटरिंग का काम करती है और अनिल ने अपनी गाड़ियां सुषमा के पास काम पर लगाई हुई है. मृतक राजेंद्र ने सुषमा को कमेटी डालने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. लेकिन सुषमा ने मृतक राजेंद्र के रुपये कमेटी में न लगाकर खर्च कर दिए थे. मृतक राजेंद्र को कहा कि उसने कमेटी डालने के लिए रुपये सीमा नामक महिला को दिए थे. जब रुपयों के बारे में राजेंद्र ने सुषमा से बात की और कहा कि सीमा से मिलवा दो, तो सुषमा ने अपने साथी अनिल व सीमा के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या की साजिश रची.

व्यक्ति की पिलाया नशीला पदार्थ: वारदात को अंजाम देने के लिए सुषमा ने सीमा को 50 हजार रुपये देने का भी वादा किया. सुषमा ने राजेंद्र को अपने घर सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर में सीमा से मिलाने के बहाने से बुलाया. जब राजेंद्र सुषमा के घर पहुंचा, तो सुषमा के मकान पर अनिल व सीमा भी उपस्थित थे. जिसमें मृतक की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया. चाय पीने के बाद राजेंद्र बेहोश हो गया, तो सुषमा ने राजेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वर्ना कार, कार से मृतक के बाल, मृतक के दस्तावेज व मृतक के गले से निकाली गई एक सोने की चेन बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा डीजीपी, बोले-'डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठग लोगों को बना रहे निशाना'

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में धड़ाधड़ गाड़ियों की चोरी, पुलिस ने हाई टेक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 26, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.