सहारनपुर: जिले के थाना नकुड़ इलाके में मामूली कहासुनी के बाद खनन माफियाओं ने खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली देवर और भाभी पर चढ़ा दिया, जिससे भाभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में देवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद खनन माफिया खनिज से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर मौके से फरार हो गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात लाडी पुत्र जयदेव डेरे के पास पाइप से अपने खेत में पानी चला रहा था. पाइप पुलिया के ऊपर बिछा हुआ था. इसी दौरान दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में यमुना नदी से अवैध रूप से खनिज खनन कर रहे माफिया को लाडी ने पाइप के ऊपर ट्रैक्टर चलाने से रोका तो दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद खनन माफिया ने खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पाइप के ऊपर चढ़ा दिया. इससे पाइप फट गया.
उधर, लाडी द्वारा किये गए शोर सुनकर उसके चाचा सुखविंदर पुत्र चरण सिंह और उसकी 55 वर्षीय मां सुरेंद्र कौर भी मौके पर आ गईं. बात इतनी बढ़ गई कि खनन माफिया ने अचानक ट्रैक्टर उन दोनों के ऊपर भी चढ़ा दिया. इससे लाडी की मां सुरेंद्र कौर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चाचा सुखविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद खनन माफिया खनिज से भरी दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लेकर मौके से फरार हो गए.