बांसवाड़ा. जिले की रतलाम रोड पर एक मिनी ट्रक ने मंगलवार को बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति और दो बच्चे घायल हुए हैं. महिला के पति और एक बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. राहगीरों ने घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है.
अस्पताल चौकी प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि बिजली घर के पास मिनी ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति को अस्पताल में भर्ती किया गया है. सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति छोटे बच्चे की बनी हुई है.