जयपुर:राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर की ओर से आगामी 9 से 13 जनवरी, तक जयपुर के गोनेर रोड स्थित गोविन्दपुरा रोपाड़ा में मिनी जम्बूरी (जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली) का आयोजन किया जाएगा. सशक्त युवा-विकसित भारत की थीम पर होने वाली इस मिनी जम्बूरी में तीन हजार से अधिक स्काउट गाइड शिरकत करेंगे. मिनी जम्बूरी के लिए तैयारियांं शुरू कर दी गई हैं.
जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंगलवार को रैली के आयोजन के संबंध में बैठक ली एवं आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सशक्त युवा-विकसित भारत की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू एवं कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के 3 हजार से अधिक स्काउट गाइड भाग लेंगे.