राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'सशक्त युवा-विकसित भारत’ की थीम पर होगा मिनी जम्बूरी का आयोजन, 3 हजार से अधिक स्काउट गाइड लेंगे भाग - SCOUT GUIDE JAMBOREE IN JAIPUR

जयपुर के गोनेर रोड पर मिनी जम्बूरी का आयोजन 9 से 13 जनवरी होगा. इसमें 3000 से अधिक स्काउट गाइड भाग लेंगे.

Scout Guide Jamboree in Jaipur
मिनी जम्बूरी का आयोजन जनवरी 2025 में (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 9:20 PM IST

जयपुर:राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर की ओर से आगामी 9 से 13 जनवरी, तक जयपुर के गोनेर रोड स्थित गोविन्दपुरा रोपाड़ा में मिनी जम्बूरी (जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली) का आयोजन किया जाएगा. सशक्त युवा-विकसित भारत की थीम पर होने वाली इस मिनी जम्बूरी में तीन हजार से अधिक स्काउट गाइड शिरकत करेंगे. मिनी जम्बूरी के लिए तैयारियांं शुरू कर दी गई हैं.

जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंगलवार को रैली के आयोजन के संबंध में बैठक ली एवं आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सशक्त युवा-विकसित भारत की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू एवं कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के 3 हजार से अधिक स्काउट गाइड भाग लेंगे.

पढ़ें:राजस्थान को 67 साल बाद मिला मेजबानी का अवसर, राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी 4 जनवरी से

बैठक में जिला कलेक्टर ने नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग संबंधित विभागों के अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को मिनी जम्बूरी के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details