छपरा: बिहार के सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यहां से बड़ी मात्रा में हथियार, हथियार बनाने का सामान और अर्ध निर्मित कट्ट बरामद किया गया है. फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. कहां-कहां हथियार की सप्लाई किया है, इसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी.
"दरियापुर थाना अंतर्गत नाथा छपरा गांव में छापेमारी की. वहां से सुजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उसके घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. बड़ी संख्या में अवैध हथियार का निर्माण कर तस्करी की जा रही थी."- डॉ कुमार आशीष, एसपी सारण
कहां से सीखा हथियार बनाना: एसपी ने बताया कि सुजीत शर्मा ने बताया कि उसके मामा ने हथियार बनाने का तरीका सीखाया था. कई वर्षों से हथियार बन रहा है. इसके पहले भी वह हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस ने उसके पास से अर्धनिर्मित कट्टा 10 पीस, तैयार कट्टा 12 पीस, देसी कट्टा का बॉटम 10 पीस, बैरल 10 पीस, लकड़ी और लोहे का विच बेंच वाइस मशीन, हथौड़ा, हेक्सा ब्लेड, छेनी, हथौड़ी तथा हथियार बनाने के अन्य सामान बरामद किये गये.
पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिलः मुजफ्फरपुर एसटीएफ एवं जिला सूचना इकाई सारण तथा थाना अध्यक्ष दरियापुर की टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन में कामेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष, दरियापुर के पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय कुमार चौबे, विजय कुमार, आकाशदीप, गीता कुमारी अमर कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, साकेत बिहारी जिला सूचना इकाई सारण एवं पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ेंःजहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, कट्टा और गन बनाने के औजार के साथ संचालक गिरफ्तार - Mini gun factory busted