बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! रिटायर्ड शिक्षक के घर हथियार का जखीरा देखकर पुलिस हैरान, गन फैक्ट्री का हो रहा था संचालन - Gun Factory In Buxar

बिहार के बक्सर में गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. छापेमारी में पुलिस ने काफी मात्रा में हथियार बरामद किया है. इस कार्रवाई में 7 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में गन फैक्ट्री का उद्भेदन
बक्सर में गन फैक्ट्री का उद्भेदन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 10:48 AM IST

बक्सर में गन फैक्ट्री का उद्भेदन (ETV Bharat)

बक्सरः बिहार के बक्सर में रिटायर्ड शिक्षक के घर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. काफी संख्या में हथियार और बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी के एनएच 922 के किनारे चंदा गांव में रिटायर्ड शिक्षक बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में इसका संचालन हो रहा था. मुंगेर से कुछ लोग आकर हथियार बनाने का काम कर रहे थे.

बक्सर में गन फैक्ट्री का संचालनः बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने अंदर का नजारा देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई. बड़े पैमाने पर अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया गया है. इसके साथ 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रहा है कि मेड इन बक्सर हथियार की सप्लाई कई जिलों में तस्कर कर चुके हैं. जिनकी कुंडली पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.

बक्सर में गिरफ्तार आरोपी (ETV Bharat)

शनिवार की रात छापेमारीः जानकारी के अनुसार जिले के चंदा गांव में रिटायर्ड शिक्षक बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर में कुछ महीनों से मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रहा था. शनिवार की रात 12:30 बजे छापेमारी की गयी. बक्सर में तैयार इस हथियार को बिहार के अलग-अलग जिलों के अलावे यूपी के बॉर्डर इलाको में सप्लाई की अंदेशा जताई जा रही है. एक साथ इतने हथियार मिलने से पुलिस हैरान है.

"छापेमारी में अर्ध निर्मित हथियार के साथ उपयोग होने वाली मशीन बरामद की गयी है. 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिन पहले से मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. कई जिलों से ताड़ जुड़ा है. फैक्ट्री से बना हथियार कहां-कहां सप्लाई होती थी इसके बारे में पता लगाया जा रहा है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

बक्सर एसपी मनीष कुमार (ETV Bharat)

छापेमारी में बरामद हथियारः छापेमारी में पुलिस ने पिस्टल टाइगर प्लेट 36 पीस, कॉर्क रड 35 पीस, बैरल 33 पीस, बट 20 पीस, ड्रिल मशीन 3 पीस, लेथ मशीन 1 पीस, ग्रैंडर 1 पीस, मोबाइल तीन पीस बरामद किया गया है. गिरफ्तार 7 लोगों में बीरेंद्र श्रीवास्तव बक्सर, पिंटू साह सीतामढ़ी, मोहम्मद आजाद नूर, मोहम्मद मोनू, मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद राजू, मोहम्मद इबरान ये सभी पांच मुंगेर के रहने वाले है.

बक्सर में गिरफ्तार आरोपी (ETV Bharat)

मुंगेर से आकर हथियार निर्माणः बता दें कि पहले मुंगेर के बाद बक्सर में अवैध तरीके से हथियार बनाने का मामला सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. हैरानी की बात है कि हथियार बनाने वाले मुंगेर के ही रहने वाले हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर कई अहम सबूत जुटा रही है.

यह भी पढ़ेंःगया में हथियारों का जखीरा बरामद, दबोचा गया अरमान, गोल्डन और विपिन - Mini Gun Factory In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details