बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मक्का के खेतों में फसल ही नहीं, हथियार भी उग रहे थे! मुंगेर पुलिस ने किया भंडाफोड़ - MINI GUN FACTORY IN MUNGER

मुंगेर में पुलिस ने चार मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी है. दियारा में मक्का की फसल के बीचों-बीच मौत के सामान तैयार किए जा रहे थे.

Munger Police
मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2024, 6:47 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर के मक्का के खेतों में सिर्फ फसल नहीं, हथियार भी उग रहे थे! शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 मिनी गन फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया. मक्का की फसल के बीचों-बीच मौत के सामान तैयार किए जा रहे थे. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, पूरबसराय थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गंगा नदी के पार तारापुर दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. उक्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई. मक्का के खेत में हथियार बनायी जा रही थी. पुलिस ने 4 बेस मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 12 हेक्स ब्लेड, 2 लकड़ी का बेत सहित हथियार बनाने के अन्य छोटे-छोटे उपकरण बरामद किये गये.

बरामद हथियार बनाने का सामान. (ETV Bharat)

एक पकड़ाया, 5 फरारः मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. मौके से विनोद कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वह हारिनमार थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पांच अन्य अपराधी फरार हो गये.

पुलिस हिरासत में अपराधी. (ETV Bharat)

"विशेष टीम द्वारा गंगा नदी के पास तारापुर दियारा में छापेमारी की गयी. नदी के किनारे मक्का लगे खेत के बीच कुछ व्यक्ति पुलिस बल को आते देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ा. जबकि पांच व्यक्ति डेंगी पर सवार होकर भाग निकले. वहां हथियार बनाने का सामान मिला."- राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंःमुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory

ABOUT THE AUTHOR

...view details