उन्नाव : जिले में सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों के चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यही नहीं सड़कों पर चल रहे ओवरलोड ट्रक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं, कई ट्रक तो ऐसे सड़क पर दौड़ रहे हैं जिनके कई चालान हो रखे हैं. उन ट्रकों की पोल उस समय खुल गई, जब लखनऊ से आई खनिज विभाग की टीम ने सड़क पर दौड़ रहे ट्रकों को रोककर जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि एक ट्रक जिसके 30 चालान खनन विभाग कर चुका है. इसके बावजूद वह ट्रक सड़क पर दौड़ रहा है.
उन्नाव के खनन विभाग पर उठ रहा बड़ा सवाल:उन्नाव में ओवरलोड ट्रकों के चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यही नहीं सड़कों पर दौड़ रहे यह ट्रक जहां एक ओर सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. वहीं, सड़कों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. शनिवार को लखनऊ जोन से आए क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी खनिज ने जब सड़क पर चल रहे ट्रकों की जांच करनी शुरू की तो ट्रांसपोर्टर मालिकों में हड़कंप मच गया.
क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी अनंत कुमार सिंह ने एक ट्रक को रोककर जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि उस ट्रक के 30 चालान हो चुके हैं. यही नहीं 30 चालान होने के बावजूद भी वह ट्रक क्षमता से अधिक खनिज की ढुलाई कर रहा है. ऐसे में उन्नाव के खनन विभाग पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि 30 चालान होने के बाद भी यह ट्रक कैसे सड़क पर दौड़ रहा था? जबकि नियम है कि एक चालान होने के तुरंत बाद व चालान जमा होने के पश्चात ही ट्रक को छोड़ा जाता है. आखिर 30 चालान होने के बाद भी यह ट्रक सड़क पर किसकी सर परस्ती में दौड़ रहा था.