रामपुर बुशहर:राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में बाहली पंचायत में एक प्रवासी मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है, जबकि इस मामले का खुलासा शनिवार को हुआ था.
जानकारी के मुताबिक पकड़े जाने से पहले चारों आरोपियों ने पहले बाहली पंचायत में शराब के ठेके में तोड़फोड़ की थी. इसकी शिकायत ठेका संचालक ने पुलिस को दी, लेकिन इस बीच एक मामला और सामने आ गया कि बाहली के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि जिन युवकों ने ठेके में तोड़फोड़ की थी उनकी मृतक प्रवासी युवक के साथ मारपीट हुई थी. प्रवासी मजदूर की मौत के क्या कारण रहे. मृतक की मौत लड़ाई के समय हुई थी या बाद में अब ये जांच का विषय है. मृतक की पहचान संतोष राम पुत्र बिखारी राम निवासी बिहार के रूप में हुई है.