आगरा:यूपी के आगरा जिले में सोमवार को हुए मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश के बाद से इलाके में लगातार वायुसेना के अधिकारियों का मूवमेंट बना हुआ है. फाइटर जेट के क्रैश होने की जानकारी मिलते ही मौके पर सेना के अधिकारियों का पहुंचने का सिलसिले शुरू हो गया. सबसे पहले आगरा से ही आए वायुसेना के अधिकारिओं ने स्थानीय पुलिसकर्मियों के सहयोग से दो किलोमीटर तक फैले मलबे को इकट्ठा किया. रातभर पुलिस और वायुसेना के अधिकारी छानबीन में जुटे रहे. मंगलवार दोपहर को दिल्ली से सेफ्टी ऑडिट के अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची. टीम ने करीब दो किलोमीटर के रेडियस में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों की टीम अपनी जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपेगी.
ताजनगरी के किरावली तहसील के कागारौल थाना इलाके के बाघ सोनगा गांव में सोमवार की शाम को फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश हो गया था. फाइटर प्लेन में तकनीकी खराबी होने पर पायलट विंग कमांडर मनीष मिश्रा ने पहले पैराशूट से छलांग लगा दी थी. उसके बाद मिग-29 क्रैश होकर जमीन पर गिरा और उसमें आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई. उसके बाद से प्लेन का ब्लैक बॉक्स और उसके मलबे को इकट्ठा किया जाने लगा. वायुसेना के अधिकारियों ने रात में भी टॉर्च की रोशनी में मलबे की खोजबीन की.