दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: रविवार को सुबह 3:15 बजे शुरू होगा मेट्रो का परिचालन, जानिए क्या है वजह - DELHI METRO RAIL CORPORATION

राजधानी में आगामी 20 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो रेल सुबह 3:15 बजे से चलेगी. जानें उस दिन क्या रहेगी मेट्रो रेल की टाइमिंग..

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2024, 9:02 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी 20 अक्टूबर को वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन होने जा रहा है. इसमें भारी संख्या में लोग भाग लेते हैं. प्रतिभागियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोर्टेशन ने सुबह समय से पूर्व यात्रा सेवा शुरू करने की घोषणा की है. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार, 20 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले आगामी वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ग्रे लाइन यानी ढांसा बस स्टैंड से द्वारका को छोड़कर सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 3:15 बजे से शुरू होंगी.

ये भी पढ़ें: 11 अक्टूबर की सुबह देर से चलेगी दिल्ली मेट्रो, परेशानी से बचने के लिए जान लें शेड्यूल

वहीं उपरोक्त स्टेशन को छोड़ कर सभी सेशन पर सुबह 3:15 से सुबह 4 बजे तक 15 मिनट के अंतराल से स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी. इसके बाद सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली मेट्रो में 20 मिनट का अंतर होगा. साथ ही सुबह 6 बजे के बाद सभी लाइनों पर रविवार समय सारणी के अनुसार मेट्रो का संचालन किया जाएगा.

समय प्रगति-
सुबह 3:15 से सुबह 4 बजे 15 मिनट के अंतराल पर
सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर
सुबह 6 बजे के बाद पहले की तरह समय

वहीं रविवार को प्रतिभागियों की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पर मैराथन के आयोजक भी मौजूद रहेंगे. साथ ही जेएलएन स्टेडियम, जोर बाग, जनपथ, जंगपुरा और राजीव चौक सहित विशिष्ट मेट्रो स्टेशनों पर स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा.

वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन 2024 के प्रतिभागियों के लिए मेट्रो में यात्रा सेवा निशुल्क होगी. इसका पूरा भुगतान हाफ मैराथन 2024 के आयोजकों द्वारा किया जाएगा. इसके लिए डीएमआरसी ने मैराथन में भाग लेने वाले धावकों के लिए लागू मेट्रो किराए के अनुसार आवश्यक संख्या में क्यूआर टिकट उपलब्ध कराए हैं. DMRC ने धावकों को सलाह दी है कि वे आयोजकों से अपने बिब्स के साथ विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड भी ले लें.

वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, निम्नलिखित लिंक पर जा सकते हैं:

  1. vedantadelhihalfmarathon.procam.in/
  2. instagram.com/delhihalfmarathon
  3. twitter.com/delhihm_
  4. facebook.com/DelhiHM

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में बंद हुए स्मार्ट कार्ड, यात्रियों को मिल रहे कॉमन मोबिलिटी कार्ड, जानिए दोनों में अंतर?

ABOUT THE AUTHOR

...view details