नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी आई. इसके बाद हुई बूंदाबांदी ने मौसम सुहाना बना दिया. आज शनिवार सुबह एक बार फिर कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. जिससे गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़ गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार और रविवार दो दिन आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. विभाग ने धूलोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शनिवार सुबह तापमान 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद 29 डिग्री, ग्रेटर नोएडा 29 डिग्री और नोएडा में क्रमस 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. IMD के अनुसार 12 मई को भी बादल छाए रहेंगे. आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. 13 मई को भी हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली का AQI:केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 192 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के साथ फरीदाबाद में 307, गुरुग्राम में 225, गाजियाबाद में 149, ग्रेटर नोएडा में 168 और नोएडा में 163 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है.
शादीपुर में 269, डीटीयू में 255, पंजाबी बाग में 228, द्वारका सेक्टर 8 में 240, पटपड़गंज में 218, अशोक विहार में 207, रोहिणी में 249, वजीरपुर में 224, बवाना में 230, आनंद विहार में 239, चांदनी चौक में 276 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 133, एनएसआईटी द्वारका में 183, आईटीओ में 173, सिरी फोर्ट में 190, मथुरा रोड में 162, IGI एयरपोर्ट में 159, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 140, नेहरू नगर में 156, डॉ करणी ने सिंह शूटिंग रेंज में 157, सोनिया विहार में 154, जहांगीरपुरी में 127, सोनिया बिहार में 163, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 152, नरेला में 193, ओखला फेस 2 में 164, श्री अरविंदो मार्ग में 183, पूसा में 195, मुंडका में 198, लोधी रोड में 156, न्यू मोती बाग में 154 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी के बीच Delhi-NCR में आई आंधी, सड़कों पर गिरे कई पेड़; जानें, हल्की बारिश से कैसा हुआ मौसम