देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि प्रदेश के बाकी कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त गई है.
उत्तराखंड के इन जिलों में झमाझम होगी बारिश, अलर्ट जारी - WEATHER ALERT IN UTTARAKHAND - WEATHER ALERT IN UTTARAKHAND
Today Weather Update In Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं सुबह से प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ नजर आया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 18, 2024, 8:35 AM IST
राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई. हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक मौसम बदल सकता है और कई जगह पर बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो सकता है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी देहरादून के अलावा गढ़वाल में उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है.
जबकि कुमाऊं के नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिले में तेज बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.उधर दूसरी तरफ मौसम विभाग में टिहरी और पौड़ी जिले में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका व्यक्त है. इस तरह देखा जाए तो राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जिन जगहों पर मौसम साफ है वहां भी शाम तक आसमान में काले बादल छा सकते हैं. राज्य के पर्वतीय जनपदों में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं होने की संभावना रहती हैं. लिहाजा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन विभाग पर्वतीय जिलों को लेकर अलर्ट पर रखा गया है.
पढ़ें-केदारघाटी में मिसिंग लोगों का सटीक आंकड़ा 'लापता', तलाश जारी, अबतक 6 शव बरामद