उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी - HEAVY RAIN IN UTTARAKHAND - HEAVY RAIN IN UTTARAKHAND

Uttarakhand Heavy Rain Alert उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.देहरादून जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने जनपद के कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय ,अर्ध शासकीय, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है.

Uttarakhand Heavy Rain
उत्तराखंड में भारी बारिश का अंदेशा (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 6:04 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. खास बात यह है कि इस बार मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय जिलों तक में भी रेड अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है और जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहेगा. देहरादून जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने जनपद के कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय ,अर्ध शासकीय, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है.

(null)

उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो न केवल पर्वतीय जनपदों बल्कि मैदानी जनपदों में भी तेज बारिश हो सकती है. हालांकि पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. इस बार मौसम विभाग रेड अलर्ट के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है. राज्य में इस बार न केवल पर्वतीय जनपदों बल्कि मैदानी जनपदों बल्कि मैदानी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

गढ़वाल मंडल में हरिद्वार देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. उधर कुमाऊं मंडल में भी उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे. राज्य के कई जिलों में जिलाधिकारी द्वारा रेड अलर्ट को देखते हुए पहले ही स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. उधर खास तौर पर ऐसे क्षेत्रों में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है जो नदियों के किनारे पर बसे हुए हैं. जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में गाड़-गदेरों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-कुमाऊं के बाद अब गढ़वाल में आसमान से बरसी 'आफत', रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में फटा बादल, नदियों का दिखा रौद्र रूप

Last Updated : Aug 1, 2024, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details