देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी की शाम या फिर 16 जनवरी सुबह को तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का आसार है. इस दौरान मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है.
राजधानी देहरादून में मंगलवार को शहर में मौसम साफ रहा. वैसे मैदानी क्षेत्रों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहा. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी को भी हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है. वहीं तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 15 तारीख की शाम या फिर 16 तारीख की सुबह मौसम की करवट बदलने से पर्वतीय जिलों के 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.