उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आसमान से बरसेगी आफत, भारी बारिश का अलर्ट जारी, लैंडस्लाइड की बढ़ेंगी संभावनाएं - Rain alert in Uttarakhand - RAIN ALERT IN UTTARAKHAND

Rain alert in Uttarakhand, uttarakhand weather update उत्तराखंड में 30 जून के बाद भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में आसमान से बरसेगी आफत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 5:22 PM IST

देहरादून: मौसम विभाग ने 30 जून से 4 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिन प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम केंद्र देहरादून के मुताबिक 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में उत्तराखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. 30 जून के बाद भी भारी बारिश का अनुमान है. आने वाले समय में भारी बारिश की चेतावनी के बाद चार धाम यात्रा मार्गो में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मानसून के शुरू होने से पहले एटमॉस्फेयर भी अन्स्टेब्लिस्ट होने के साथ ही तापमान भी हाई रहता है. उन्होंने बताया 18 तारीख के आसपास मैदानी क्षेत्रों में 42 से 43 डिग्री तापमान हुआ करता था, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 30 से 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. ऐसे में मानसून का फ्लो आने पर सीवियर रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के कारण कम अंतराल में भारी बारिश की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जिसकी वजह से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भूस्खलन के साथ ही बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है.

मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से 4 जुलाई तक अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.

पढे़ं-मानसून की दस्तक के साथ बरसेगी आसमानी आफत, प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट - Weather alert in Uttarakhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details