उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अगले 5 दिन मौसम से रहें सावधान! सभी जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी - Uttarakhand weather news - UTTARAKHAND WEATHER NEWS

Weather condition in Uttarakhand आज बारिश पूरे उत्तराखंड को भिगोने वाली है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश का अनुमान जारी किया है. पांच जिलों में अधिकतर जगह बारिश होगी. बाकी 8 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही 5 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आपके जिले का क्या हाल है, जानिए मौसम के समाचार में.

Weather condition in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 6:33 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 12:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वासी आज सावधान रहें. मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे उत्तराखंड में बारिश होगी. 8 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 8 जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही अगले पांच दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पूरे राज्य में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले पांच दिन तक बारिश का यही पैटर्न रहने वाला है. यानी अगले पांच दिन उत्तराखंड में बादल बरसते रहेंगे. इस दौरान तेज आवाज में बादलों की गर्जना होगी. कई जगह बिजली भी चमकेगी. इस दौरान राज्य के 11 जिलों में बारिश तीव्र से अति तीव्र होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. हरिद्वार जिले में बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकेगी.

इन जिलों में ज्यादातर जगह होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा बाकी आठ जिलों में अनेक जगह बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी: मौसम विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है. चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से खड़ी ढलानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए यात्रा करने को कहा है. नदी, नालों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. लोगों से मौसम के हर अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो. किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में कटी फसल को सूखी जगह पर सुरक्षित रख लें.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 11, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details