उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सभी जिलों में मिलेगी गर्मी से निजात, आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर - Uttarakhand weather - UTTARAKHAND WEATHER

Rain will provide relief from heat in Uttarakhand उत्तराखंड के लोगों को झुलसाती गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है. बुधवार को कुछ जिलों में हुई बारिश के बाद आज राज्य के सभी जिलों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

UTTARAKHAND WEATHER
मौसम समाचार (Photo- Meteorological Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 7:05 AM IST

देहरादून:आज मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी है. आज पूरे प्रदेश में बारिश का अनुमान है. गर्मी ने इस बार पहाड़ के लोगों को भी झुलसा दिया है. लोग बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं. बुधवार शाम को तेज हवाओं के बाद बारिश हुई. इससे मौसम थोड़ा सुहाना हो गया.

सभी जिलों में होगी बारिश:आज गुरुवार को पूरे प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने वाली है. राज्य के सभी जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. उत्तराखंड के 5 जिलों में तेज बारिश होगी. बाकी 7 जिलों में मध्यम बारिश होगी. जिन 5 जिलों में तेज बारिश होगी उनमें तीन जिले गढ़वाल मंडल में स्थित हैं. तेज बारिश की संभावना वाले दो जिले कुमाऊं मंडल में हैं.

इन 5 जिलों में होगी तेज बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश होगी. इसके साथ ही इन जिलों के कई स्थानों पर तेज बादल गर्जेंगे. बिजली भी चमकेगी. आंधी तूफान भी आएगा. कुमाऊं मंडल के सीमांत पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश आएगी. बादलों की गर्जन के साथ बिजली चमकेगी. झोंकेदार हवाएं चलेंगी.

इन जिलों में होगी सामान्य वर्षा: पांच जिलों में तेज बारिश के अलावा बाकी 7 जिलों में सामान्य बारिश होगी. इन जिलों में टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत शामिल हैं. इन जिलों में सामन्य वर्षा के साथ बादल तेज गर्जने के साथ बिजली चमकेगी और आंधी आएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मौसम ने लोगों को दी बड़ी राहत, देहरादून में बरसे बदरा, पहाड़ी इलाकों में भी बूंदाबांदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details