झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव के बीच गोड्डा में शादी के कार्ड ने लोगों का खींचा ध्यान, दे रहा खास संदेश

झारखंड के दूसरे चरण में महागामा सीट पर चुनाव होना है. यहां एक शादी का कार्ड लोगों को वोट देने का संदेश दे रहा है.

message-to-vote-through-wedding-card-in-godda
शादी कार्ड में वोटिंग का संदेश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

गोड्डा:झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है. चुनावी माहौल के बीच जिले के महगामा में एक शादी के कार्ड की काफी चर्चा है. जिसमें शादी की तारीख 29 नवंबर है, लेकिन लोगों से 20 नवंबर को आने की अपील की गई है. दरअसल, महगामा के रहने वाले एक लड़के की शादी 29 नवंबर को है. वह लोको पायलट हैं और लोगों को कार्ड भेजकर आमंत्रण दे रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि उनके घर शादी समरोह में जरूर आएं लेकिन इससे पहले 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र जरूर जाएं. साथ ही कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान. उनका कहना है कि सोचिए ये महापर्व है. इसी से जनकल्याणकारी सरकार का निर्माण होगा.

जानकारी देते कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

इन सबके बीच खास बात यह है कि दूल्हे के बड़े भाई एक राजनितिक दल विशेष से ताल्लुकात रखते हैं. कांग्रेस नेता अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्ड के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया गया है. प्रत्येक मतदाता को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तीन हजार कार्ड वितरण किया गया है. मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने का यह एक छोटा सा प्रयास है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Elections 2024: गोड्डा में झामुमो नेता कल्पना सोरेन गरजीं, कहा- केंद्र सरकार योजनाओं में डालती है रुकावट

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: पहले चरण में बना ली बढ़त, दूसरे में आशीर्वाद देकर एनडीए को करें बाहरः हेमंत सोरेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details