ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: कल्पना-हेमंत ने सभाओं का लगाया शतक, जानिए मोदी-शाह ने किए कितने कार्यक्रम - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी, अमित शाह, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन, सहित अन्य नेताओं ने कितनी सभा की इस रिपोर्ट में जानिए.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 6:00 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. मतदान संपन्न हो चुका है, अब रिजल्ट की बारी है. इस चुनाव में प्रचार के दौरान इंडिया और एनडीए गठबंधन के स्टार कैंपेनर ने कई सभाएं की है. एक नजर डालते हैं, किसने कितनी सभा की.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और जेपी नड्डा से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे तक ने झारखंड में कई सभाएं की. दूसरी तरफ दूसरे राज्य से आए नेताओं ने भी लोगों को अपने गठबंधन को वोट देने की अपील की. फिर चाहे वे लालू यादव हों या फिर योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव हैं या फिर तेजस्वी यादव.

पीएम मोदी ने की 6 सभाएं, अमित शाह ने 16

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के बड़े स्टार कैंपेनर थे. अमित शाह ने जहां बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया वहीं वह इस चुनाव में शुरू से ही एक्टिव रहे. उन्होंने पूरे झारखंड में करीब 16 सभाएं की. वहीं पीएम मोदी ने गढ़वा, गुमला, घाटशिला, चाईबासा, गोड्डा और सारठ में 6 सभाएं कीं और जबकि रांची के रातू में एक रोड शो किया.

बीजेपी के लिए दूसरे राज्य के सीएम ने भी किया प्रचार

बीजेपी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे. उन्होंने झारखंड में कई सभाएं की. उन्होंने अपनी सभा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे लगाए जो पूरे चुनाव प्रचार में एक मुद्दा बना रहा. उनके अलावा एमपी के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी और राजस्थान के भजनलाल शर्मा ने भी कई सभाएं की. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने भी मोर्चा संभाला. जबकि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा इस चुनाव में लगातार सक्रिय रहे और 50 से अधिक सभाएं कीं.

खड़गे और राहुल गांधी ने संभाला कांग्रेस का मोर्चा

वहीं, बात करें कांग्रेस तो इंडिया गठबंधन के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने करीब 6 सभाएं कीं. सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, बाघमारा, जमशेदपुर, महागामा और बेरमो में राहुल गांधी ने सभा की. इन सभाओं में वे बीजेपी पर आक्रामक रहे. वे अपनी सभाओं में संविधान की किताब लेकर बीजेपी को घेरते दिखे. इसके अलावा राहुल गांधी ने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और बीजेपी पर हमलावर नजर आए. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी झारखंड में करीब 6 चुनावी सभा की. इनके अलावा प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी चुनाव के दौरान एक्टिव रहे और 10 से अधिक सभाएं कीं.

हेमंत सोरेन और कल्पना ने लगाया शतक

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो फ्रंटफुट पर खेलता नजर आया और अपने सभी सहयोगियों के लिए स्टार कैंपेनर हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को भेजा. हेमंत सोरेन ने चुनाव की घोषणा होने के बाद 81 विधानसभा सीट वाले झारखंड में 100 से अधिक सभाएं की हैं. वहीं उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी इस चुनाव में जी जान लगा दी. उन्होंने भी झारखंड के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक चुनावी सभा की.

राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव ने भी संभाला मोर्चा

इंडिया गठबंधन के लिए काफी समय के बाद लालू यादव चुनाव प्रचार करते दिखे. उन्होंने कोडरमा में सुभाष यादव के लिए एक सभा की. वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस चुनाव में काफी एक्टिव रहे. उन्होंने पूरे झारखंड में करीब 23 सभाएं कीं. इनके अलावा भाकपा माले की तरफ से दीपांकर भट्टाचार्य और सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने भी झारखंड में कई सभाएं की.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के 38 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए हर एक सीट का समीकरण

Jharkhand Assembly Election 2024: क्या बीजेपी ढहा पाएगी झामुमो का किला, दांव पर हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. मतदान संपन्न हो चुका है, अब रिजल्ट की बारी है. इस चुनाव में प्रचार के दौरान इंडिया और एनडीए गठबंधन के स्टार कैंपेनर ने कई सभाएं की है. एक नजर डालते हैं, किसने कितनी सभा की.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी और जेपी नड्डा से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे तक ने झारखंड में कई सभाएं की. दूसरी तरफ दूसरे राज्य से आए नेताओं ने भी लोगों को अपने गठबंधन को वोट देने की अपील की. फिर चाहे वे लालू यादव हों या फिर योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव हैं या फिर तेजस्वी यादव.

पीएम मोदी ने की 6 सभाएं, अमित शाह ने 16

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के बड़े स्टार कैंपेनर थे. अमित शाह ने जहां बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया वहीं वह इस चुनाव में शुरू से ही एक्टिव रहे. उन्होंने पूरे झारखंड में करीब 16 सभाएं की. वहीं पीएम मोदी ने गढ़वा, गुमला, घाटशिला, चाईबासा, गोड्डा और सारठ में 6 सभाएं कीं और जबकि रांची के रातू में एक रोड शो किया.

बीजेपी के लिए दूसरे राज्य के सीएम ने भी किया प्रचार

बीजेपी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे. उन्होंने झारखंड में कई सभाएं की. उन्होंने अपनी सभा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे लगाए जो पूरे चुनाव प्रचार में एक मुद्दा बना रहा. उनके अलावा एमपी के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी और राजस्थान के भजनलाल शर्मा ने भी कई सभाएं की. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने भी मोर्चा संभाला. जबकि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा इस चुनाव में लगातार सक्रिय रहे और 50 से अधिक सभाएं कीं.

खड़गे और राहुल गांधी ने संभाला कांग्रेस का मोर्चा

वहीं, बात करें कांग्रेस तो इंडिया गठबंधन के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने करीब 6 सभाएं कीं. सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, बाघमारा, जमशेदपुर, महागामा और बेरमो में राहुल गांधी ने सभा की. इन सभाओं में वे बीजेपी पर आक्रामक रहे. वे अपनी सभाओं में संविधान की किताब लेकर बीजेपी को घेरते दिखे. इसके अलावा राहुल गांधी ने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और बीजेपी पर हमलावर नजर आए. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी झारखंड में करीब 6 चुनावी सभा की. इनके अलावा प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी चुनाव के दौरान एक्टिव रहे और 10 से अधिक सभाएं कीं.

हेमंत सोरेन और कल्पना ने लगाया शतक

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो फ्रंटफुट पर खेलता नजर आया और अपने सभी सहयोगियों के लिए स्टार कैंपेनर हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को भेजा. हेमंत सोरेन ने चुनाव की घोषणा होने के बाद 81 विधानसभा सीट वाले झारखंड में 100 से अधिक सभाएं की हैं. वहीं उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भी इस चुनाव में जी जान लगा दी. उन्होंने भी झारखंड के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक चुनावी सभा की.

राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव ने भी संभाला मोर्चा

इंडिया गठबंधन के लिए काफी समय के बाद लालू यादव चुनाव प्रचार करते दिखे. उन्होंने कोडरमा में सुभाष यादव के लिए एक सभा की. वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस चुनाव में काफी एक्टिव रहे. उन्होंने पूरे झारखंड में करीब 23 सभाएं कीं. इनके अलावा भाकपा माले की तरफ से दीपांकर भट्टाचार्य और सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने भी झारखंड में कई सभाएं की.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के 38 सीटों पर किसका पलड़ा भारी, यहां जानिए हर एक सीट का समीकरण

Jharkhand Assembly Election 2024: क्या बीजेपी ढहा पाएगी झामुमो का किला, दांव पर हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा

Last Updated : Nov 22, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.