ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी, कुल 406 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग - VOTING PERSONNEL SENT TO BOOTHS

रामगढ़ में मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनों और पुलिस बलों के साथ रामगढ़ कॉलेज से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया.

jharkhand-assembly-election-2024-voting-personnel-sent-to-booths-for-second-phase-voting-in-ramgarh
मतदान कर्मी तैयार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 3:21 PM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के लिए कल यानी बुधवार को मतदान होना है. इसके लिए रामगढ़, चितरपुर, दुलमी और गोला प्रखंड में कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनों और पुलिस बलों के साथ रामगढ़ कॉलेज से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया. डीसी और एसपी के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.

रामगढ़ में 181145 पुरुष, 175848 महिला है. इस तरह से कुल 356993 मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 406 पोलिंग पार्टी एवं 20% आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है. मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी और माइक्रो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई है. मतदान कर्मियों को पुख्ता जांच के बाद ईवीएम, वीवीपैट मशीन सहित चुनावी सामग्री दी गई. इसके बाद वाहनों में पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.

जानकारी देते एसपी और डीसी (ETV BHARAT)

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाली है. सोमवार की रात से ही जिले में सुरक्षाबलों के साथ फ्लैग मार्च और निरीक्षण किया जा रहा है. एसपी खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह से ही एसपी डिस्पैच सेंटर के पास मौजूद हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 406 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पारा मिलिट्री फोर्स, सीएपीएफ के जवान और झारखंड पुलिसबल सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी. बूथों पर पहले से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. मतदान केंद्र के आसपास लगातार गश्त भी की जा रही है.

डीसी चंदन कुमार ने कहा कि डिस्पैच सेंटर से ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच हो गया है. ईवीएम की निगरानी हेतु गाड़ियों में लाइव जीपीएस लगाया गया है, जिससे सभी ईवीएम की लाइव ट्रैकिंग हो सके. डीसी ने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों के बूथ पर ही रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही सीसीटीवी लाइव वेब कास्टिंग के जरिए हर बूथ पर नजर रखी जाएगी. बता दें कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवारों का मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: वोटिंग के लिए प्रशासन तैयार, पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: रामगढ़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, ममता देवी के लिए मांगे वोट

रामगढ़: जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के लिए कल यानी बुधवार को मतदान होना है. इसके लिए रामगढ़, चितरपुर, दुलमी और गोला प्रखंड में कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनों और पुलिस बलों के साथ रामगढ़ कॉलेज से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया. डीसी और एसपी के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.

रामगढ़ में 181145 पुरुष, 175848 महिला है. इस तरह से कुल 356993 मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 406 पोलिंग पार्टी एवं 20% आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है. मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी और माइक्रो आब्जर्वर की भी नियुक्ति की गई है. मतदान कर्मियों को पुख्ता जांच के बाद ईवीएम, वीवीपैट मशीन सहित चुनावी सामग्री दी गई. इसके बाद वाहनों में पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.

जानकारी देते एसपी और डीसी (ETV BHARAT)

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाली है. सोमवार की रात से ही जिले में सुरक्षाबलों के साथ फ्लैग मार्च और निरीक्षण किया जा रहा है. एसपी खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह से ही एसपी डिस्पैच सेंटर के पास मौजूद हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 406 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान पारा मिलिट्री फोर्स, सीएपीएफ के जवान और झारखंड पुलिसबल सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी. बूथों पर पहले से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. मतदान केंद्र के आसपास लगातार गश्त भी की जा रही है.

डीसी चंदन कुमार ने कहा कि डिस्पैच सेंटर से ईवीएम एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच हो गया है. ईवीएम की निगरानी हेतु गाड़ियों में लाइव जीपीएस लगाया गया है, जिससे सभी ईवीएम की लाइव ट्रैकिंग हो सके. डीसी ने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों के बूथ पर ही रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही सीसीटीवी लाइव वेब कास्टिंग के जरिए हर बूथ पर नजर रखी जाएगी. बता दें कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवारों का मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: वोटिंग के लिए प्रशासन तैयार, पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: रामगढ़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, ममता देवी के लिए मांगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.