बीकानेर: वैदिक ज्योतिष में बुध शुभ ग्रह माना गया है जोकि व्यक्ति की तार्किकता, संवाद क्षमता, गणित में निपुणता, चातुर्य और विश्लेषणात्मक क्षमता का परिचायक होता है. जातक की कुंडली में बुध ग्रह के बली होने पर व्यक्ति तर्कसंगत, कुशल वक्ता, संवाद शैली में निपुण, वाणिज्य व कारोबार का अच्छा जानकार होता है. इसके विपरीत जातक की जन्म कुंडली अशुभ राशि या शत्रु राशि या अशुभ ग्रहों से दृष्ट होने पर व्यक्ति में वाणी दोष, संचार क्षमता और धन प्रबंधन में कमी, गणित विषय में कमजोर, दरिद्रता, आर्थिक कठिनाइयों को महसूस करता है.
बुध के मकर राशि में प्रवेश से आर्थिक अनुकूलता में वृद्धि के संकेत, पढ़ें राशि अनुसार प्रभाव - HOROSCOPE 2025
बुध ग्रह 24 जनवरी को अग्नि तत्व की धनु राशि से भूमि तत्व की मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
Published : Jan 24, 2025, 6:01 AM IST
11 फरवरी तक मकर राशि में:बुध ग्रह 24 को शाम 5:45 मिनट पर अग्नि तत्व की धनु राशि से भूमि तत्व की मकर राशि में प्रवेश करेंगे तथा 11 फरवरी तक इसी राशि में रहेंगे. इस समयावधि में बुध क्रमशः उत्तराषाढ़ा, श्रवण व घनिष्ठा नक्षत्र पर भ्रमण करेंगे. जिसमें से श्रवण नक्षत्र पर गोचर अधिक अनुकूल रहेगा. बुध ग्रह का मित्र राशि मे गोचर होने से समाज के आर्थिक परिदृश्य में अनुकूलता तथा व्यापार वाणिज्य में वृद्धि की संभावना रहेगी. ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास के अनुसार बुध के मकर राशि मे गोचर से विभिन्न राशियों (चंद्र राशि अनुसार) पर अलग-अलग मिश्रित प्रभाव परिलक्षित हो सकते हैं.
पढ़ें:मंगल का आज से मिथुन राशि में प्रवेश, इन चार राशियों की बदलेगी किस्मत - HOROSCOPE 2025
- मेष:कार्यस्थल पर अधिक ऊर्जा, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर सजगता देखने को मिलेगी.
- वृषभ:धार्मिक क्रियाकलाप तथा धार्मिक अनुष्ठान, उच्च अध्ययन के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद, कार्य में भाग्य का सहयोग बढ़ेगी.
- मिथुन: नकारात्मक मानसिकता, मन में भय अथवा आशंका, भूमिगत वस्तुओं की ओर रुझान, तंत्र मंत्र यंत्र में रुचि बढ़ेगी.
- कर्क: जीवनसाथी अथवा मित्रों से सहयोग की अपेक्षा, नव साझेदारी की ओर रुझान, विवाह अथवा सगाई के अवसर, आमोद प्रमोद में समय व्यतीत होगा.
- सिंह: दैनिक क्रियाकलाप में अड़चन, रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, तर्क वितर्क में बढ़ोतरी, निकट संबंधों में खटास देखने को मिल सकती है.
- कन्या:रचनात्मक मनोवृत्ति, संतान संबंधी कार्यों में ऊर्जा, सट्टेबाजी की ओर रुझान, शेयर मार्केट से लाभ होगा.
- तुला: गृहस्थान पर नवाचार, भूमि मकान वाहन के क्रयविक्रय के अवसर, माता संबंधी चिंता, मन में बेचैनी बढ़ेगी.
- वृश्चिक:आत्मबल में कमी, यात्रा योग, छोटे भाई बहन अथवा अधीनस्थ से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद, संप्रेषण कार्यों में रुझान होगा.
- धनु:पारिवारिक कार्यों की अधिकता, स्थायी परिसंपत्ति में वृद्धि के अवसर, नेत्र अथवा वाणी दोष, सुरुचि भोज के अवसर होंगे.
- मकर: आत्ममनन अथवा आत्मचिंतन, एकांतवास, स्वाध्याय के अवसर, व्यय में कमी, आर्थिक अनुकूलता में वृद्धि होगी.
- कुंभ: सुदूर प्रांत में लाभ, विदेश यात्रा की इच्छा, व्यय में बढ़ोतरी अथवा व्यापार में हानि, अस्पताल संबंधी कार्य में ऊर्जा खर्च होगी.
- मीन: आय में बढ़ोतरी के लिये प्रयास, बड़े भाई-बहन से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी के अवसर, आर्थिक प्रतिकूलता देखने को मिलेगी.