मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा से 8 साल बाद सनावद के लिए दौड़ी मेमू ट्रेन तो यात्री खुशी से उछल पड़े - khandwa to sanawad train

khandwa to sanawad train : खंडवा से सनावद मेमू ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद लोगों का सपना साकार हुआ. जहां बस से खंडवा से सनावद का किराया 100 रुपये वहीं ये ट्रेन मात्र 50 रुपये में पहुंचा देगी और वो भी जल्दी.

khandwa to sanawad train
खंडवा से सनावद के लिए दौड़ी ट्रेन तो यात्री खुशी से उछल पड़े

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 3:55 PM IST

खंडवा से 8 साल बाद सनावद के लिए दौड़ी मेमू ट्रेन

खंडवा।मंगलवार को खंडवा-सनावद के बीच मेमू ट्रेन चली. ट्रेन से सफर करने वालों ने कहा कि लंबे इंतजार का यह सुखद अंत हुआ है. अब खंडवा से सनावद आना-जाना आसान होगा. खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर मेमू ट्रेन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां पर ट्रेन को आकर्षक रूप से सजाकर लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस दौरान खंडवा विधायक कंचन तंवे, खंडवा महापौर अमृता यादव सहित भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

खंडवा से सनावद के बीच स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत

हरी झंडी देकर सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेन में सवार हुए. उन्होंने खंडवा से सनावद तक का सफर तय किया. रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया. इस दौरान लोग ढोल ताशे बजाकर झूमते रहे. बता दें कि वर्ष 2016 में ब्रॉडगेज में रेलवे लाइन परिवर्तित करने का काम शुरू हुआ था. इसके बाद से ही खंडवा, सनावद और अकोला के बीच ट्रेन बंद हो गई. अब सनावद से खंडवा के बीच बने ब्रॉड गेज रेलवे ट्रैक पर मेमू ट्रेन दौड़ी है.

ALSO READ:

इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर

खजुराहो की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, दिल्ली से खजुराहो अब महज 8 घंटे में

अब खंडवा से ओंकारेश्वर पहुंचना बहुत आसान

खंडवा-सनावद मेमू ट्रेन से अब ओंकारेश्वर की दूरी और भी कम और आसान हो गई है. ओंकारेश्वर दर्शन करने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक सौगात के रूप में देखी जा रही है. मंगलवार को ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि बस से सनावद का किराया 100 रुपये है. आज जब पता चला की ट्रेन शुरू हुई है तो वह इस ट्रेन में बैठ गए. ट्रेन का किराया मात्र 50 रुपए है. एक और जहां किराया कम है वहीं दूसरी तरफ कम समय में ट्रेन सनावद पहुंचा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details