पटना: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार का बड़ा बयान सामने आया हैं. मीरा कुमार ने कहा किपटना साहिब का लोकसभा चुनाव मेरा बेटा अंशुल बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे. रविशंकर प्रसाद के सामने कितनी बड़ी चुनौती होगी इस सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि हमारे लिए चुनौती नहीं है. चुनौती उनको है. इसलिए वह प्रधानमंत्री को ला रहे हैं और गली-गली अपने घर के सामने से भी गुजरवा रहे हैं.
वोट के लिए गली-गली घूम रहे मोदी: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रविवार को पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन जनता कर रही है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मीरा ने कहा कि दुख की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए गली-गली में उनको घूमना पड़ रहा है.
बीजेपी ने बदल दिया अपना नारा: एनडीए के 400 की बात पर मीरा कुमार ने कहा वह पहले कहते थे जब से दो-तीन चरण के चुनाव हो गए हैं तब से उनको वास्तविकता चल गई है आजकल वह नहीं कहते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए कहीं से भी कोई चुनौती नहीं है. बिहार सहित तमाम राज्यों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं.
"पूरे देश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन जनता कर रही है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. दुख की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री वोट पाने के लिए गली-गली में उनका घूमना पड़ रहा है. पटना लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी को कोई चुनौती नहीं."-मीरा कुमार, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री