उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को लेकर बैठक, पहले नंबर पर लाने का रखा गया लक्ष्य - Swachh Survekshan 2024

उत्तराखंड में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बीते साल प्रदेश में नगर पालिका परिषद मसूरी दूसरे स्थान पर रहा था. इस बार पहले स्थान पर लाने के लिए योजना बनाई गई है, जिसको लेकर मंगवलार को नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागर में बैठक भी की गई.

mussoorie
मसूरी नगर पालिका में स्वच्छ सर्वेक्षण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 7:02 PM IST

मसूरी: स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 को लेकर नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लक्ष्य रखा गया है कि वर्ष 2024 में नगर पालिका परिषद मसूरी प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाएगा.

बैठक में सफाई निरीक्षकों के साथ ही सफाई अभियान में शामिल संस्थाओं के साथ विचार विमर्श किया गया और शहर को स्वच्छ कैसे बनाए इसको लेकर दिशा निर्देशित किया गया. बता दें कि बीते साल नगर पालिका मसूरी स्वच्छता अभियान में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रथम स्थान पाने का लक्ष्य रखा गया है.

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है. साथ ही नगर पालिका द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर और बायोमीथेन प्लांट में शहर का कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों के साथ ही माल रोड पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है. पालिका द्वारा मालरोड की साफ सफाई के लिए 20 सफाई कर्मचारी दिन में और 10 कर्मचारी रात के लिये लगाये गए है. जिसकी मॉनिटरिंग वो खुद कर रहे है.

उन्होने कहा कि पालिका द्वारा मसूरी के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के माध्यम से स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण को लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. घर से कूड़ा उठाने के साथ लोगों को गीले और सूखे कूड़े के बारे में जानकारी दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नगर पालिका में स्वच्छता को लेकर कार्य कर रही संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ पालिका के सफाई निरीक्षकों को शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ं--

ABOUT THE AUTHOR

...view details