आध्यात्मिक गुरू रामगिरी महाराज के बयान का विरोध (video-ETV Bharat) देहरादून: महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज द्वारा इस्लाम के अंतिम पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. परेड ग्राउंड में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस संबंध में सख्त कानून बनाने की मांग की.
शाह पंचाले गांव में रामगिरी महाराज ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी:बता दें महाराष्ट्र के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान आध्यात्मिक गुरु रामगिरी महाराज ने पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. साथ ही रामगिरी महाराज के खिलाफ कई जगहों पर केस दर्ज किया गया. बयान के वायरल होने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
मुस्लिम सेवा संगठन में रोष:मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा देश की गंगा-जमुना की तहजीब पूरी दुनिया में मशहूर है. भारत को यूनिटी एंड डाइवर्सिटी के लिए भी जाना जाता है, लेकिन कुछ लोग अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से हिंदुस्तान के अमन और चैन को खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र सरकार ने मामले में कोई कठोर कार्रवाई नहीं की, इसलिए आज मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग:नईम कुरैशी ने कहा मुस्लिम समाज ने भारत में जितने भी धर्मों के महापुरुष हैं, उन महापुरुषों की इज्जत और हिफाजत के लिए नया और सख्त कानून बनाने की मांग की है. जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें-