हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के बास में जुटेगी खाप पंचायतें, किसान आंदोलन को लेकर ले सकती है बड़ा फैसला - FARMERS PROTEST IN HARYANA

फोगाट खाप की अगुवाई में दादरी जिले के खाप पदाधिकारियों ने मीटिंग आयोजित कर किसान आंदोलन की अगली योजना पर मंथन किया.

Khap officials meeting
खाप पदाधिकारियों की मीटिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2024, 4:39 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में फिर से किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा. आंदोलन को लेकर प्रदेशभर की खाप पंचायतें हिसार के गांव बास में रविवार को होने वाली महापंचायत में जुटेंगी, जहां बड़े फैसले लिए जाएंगे. आंदोलन को लेकर जहां सभी किसान संगठनों को एकजुट किया जाएगा, वहीं जिला स्तर पर खापों द्वारा डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. फोगाट खाप की अगुवाई में दादरी जिले की खाप प्रतिनिधियों की हुई मीटिंग में किसानों के पक्ष में कई फैसले लिये गये.

रविवार को बास में जुटेंगे खाप प्रतिनिधि : दादरी के स्वामी दयाल धाम पर शुक्रवार को फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में खाप व किसान संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में फोगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली, अठगामा सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधियों के अलावा किसान संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. करीब एक घंटे चली मीटिंग में किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया. मीटिंग में चर्चा की गई कि शनिवार को दादरी जिले के खाप पदाधिकारी व किसान एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे. वहीं रविवार को खापों के प्रतिनिधि मंडल हिसार के गांव बास में होने वाली महापंचायत में पहुंचेंगे.

खाप पदाधिकारियों की मीटिंग (Etv Bharat)

डल्लेवाल को कुछ हुआ तो आंदोलन तेज होगा : खाप पदाधिकारियों की हुई मीटिंग के बारे जानकारी देते हुए सुरेश फोगाट ने बताया कि महापंचायत में खापों द्वारा हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एकजुट करने पर निर्णय लिया जाएगा. एक माह से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को कुछ हुआ तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा. फोगाट खाप आंदोलन की शुरूआत करेगी, जो देशभर में खापों के माध्यम से किसान आंदोलन दोबारा शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, बल्कि स्थगित किया गया था. अगर सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें :कुमारी शैलजा ने खनोरी बॉर्डर पर किसानों से की मुलाकात, बोलीं- बीजेपी को पूंजीपति दोस्तों की चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details