ETV Bharat / state

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट - HARYANA ILLEGAL MIGRANTS DEPORTED

अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. इसमें हरियाणा के भी 33 लोग शामिल हैं. देखिए लिस्ट.

33 illegal Migrants to US deported from America to Haryana India Amritsar Airport see full list
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 4:23 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 6:10 PM IST

अमृतसर/चंडीगढ़ : अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे 104 भारतीयों को आज अमेरिका से वापस भारत भेज दिया गया है. जिन 104 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, उसमें हरियाणा के 33 लोगों के नाम भी शामिल है.

अमेरिका से भारतीयों को किया गया डिपोर्ट : आज दोपहर करीब 2 बजे यूएस मिलिट्री का सी-17 विमान इन भारतीयों को लेकर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. लेकिन इसे पैसेंजर टर्मिनल के बदले एयरफोर्स के एयरबेस पर उतारा गया है. इस अमेरिकी विमान ने 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका से उड़ान भरी थी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को भेजने के लिए मिलिट्री विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है.

हरियाणा के 33 लोग शामिल : अमृतसर एयरपोर्ट पर 104 लोगों को लेकर जो अमेरिकी विमान उतरा है, उसमें हरियाणा के 33 नागरिक, गुजरात के 33 नागरिक, पंजाब के 30 नागरिक, महाराष्ट्र के 3, यूपी के 3 और चंडीगढ़ के भी 2 नागरिक शामिल है. इनमें से जहां कुछ लोगों को सड़क के रास्ते घर भेजा जाएगा, वहीं कुछ लोगों को प्लेन के जरिए भी उनके राज्य भेजने की तैयारी है.

ट्रंप ने किया था डिपोर्ट करने का ऐलान : आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि वे अमेरिका में अवैध तौर पर रहने वाले लोगों को वापस डिपोर्ट करेंगे और अब राष्ट्रपति बनने के साथ ही उन्होंने ये प्रक्रिया शुरू कर दी है और तेज़ी से अमेरिका में अवैध तौर पर रहने वाले लोगों को उनके देश भेजा जा रहा है. भारत के लिए ये पहला अमेरिका विमान था जिसके जरिए अवैध तौर पर रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया गया, लेकिन साफ है कि आगे आने वाले वक्त में और भी लोगों को अमेरिका से यूं ही डिपोर्ट किया जाता रहेगा. साफ है कि जो लोग अवैध तौर पर अमेरिका जाकर बसने का ख्वाब देख रहे हैं, उनके लिए ये बड़ा झटका है और हम भी आप से अपील करते हैं कि अमेरिका जाने का सपना है तो जरूर जाइए लेकिन किसी गलत रास्ते से नहीं बल्कि तमाम वैध दस्तावेजों के साथ ताकि आपको इस तरह का दिन कभी ना देखना पड़े.

देखिए अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 नागरिकों की लिस्ट :

  • निशांत खानपुर खुर्द, हरियाणा
  • आदित्य कुमार, भैणी कलां, हरियाणा
  • अभिषेक कुमार, पियोदा, कैथल, हरियाणा
  • साहिल कुमार, ढुंदरहेरी, हरियाणा
  • विकास कुमार, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
  • जितेश वालिया, कैथल, हरियाणा
  • खुशप्रीत सिंह, इस्माईलाबाद, हरियाणा
  • मनदीप सिंह, सांडिल, हरियाणा
  • रॉबिन हांडा, इस्माईलाबाद, हरियाणा
  • जगतार सिंह, बठेरी, हरियाणा
  • रोहित शर्मा, खरक भूरा, हरियाणा
  • पेरिस, शाहाबाद, हरियाणा
  • गगनप्रीत सिंह, डिगोह, हरियाणा
  • जगतार सिंह, धानी रामपुरा, हरियाणा
  • शिवम सिंह, अधोया मुसलमाना बरारा, हरियाणा
  • तमन्ना, सेवाह, हरियाणा
  • शुभम सैनी, देहर, हरियाणा
  • अनुज, रिशपुर, हरियाणा
  • योगेश आर्या, खेड़ी रामनगर, हरियाणा
  • अमन कुमार, अटेला, हरियाणा
  • अजय, चुहारपुर, हरियाणा
  • अंकित, सोनीपत, हरियाणा
  • अक्षय, खरड़, हरियाणा
  • आकाश, कालरों, हरियाणा
  • परमजीत सिंह, हैबतपुर, हरियाणा
  • साहिब सिंह, पिहोवा, हरियाणा
  • मनिंदर कौर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
  • सुमित सिंह, असंध, हरियाणा
  • मनोज, करनाल, हरियाणा
  • अंकित, कासन, हरियाणा
  • ओमी देवी, खेरी साकरा, हरियाणा
  • लिस्ट में दो नाबालिग है, जिनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन, बोले - देश और हरियाणा में बिछाया विकास का जाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS,11 IPS और 67 HCS का हुआ ट्रांसफर

ये भी पढ़ें : "पुष्पा" अंदाज़ दिखाने के बाद "गब्बर" का सीज़फायर!, सतीश पूनिया से मिलने के बाद साधी चुप्पी, आशीष तायल पर हो गया एक्शन

अमृतसर/चंडीगढ़ : अमेरिका में अवैध तौर पर रह रहे 104 भारतीयों को आज अमेरिका से वापस भारत भेज दिया गया है. जिन 104 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, उसमें हरियाणा के 33 लोगों के नाम भी शामिल है.

अमेरिका से भारतीयों को किया गया डिपोर्ट : आज दोपहर करीब 2 बजे यूएस मिलिट्री का सी-17 विमान इन भारतीयों को लेकर पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. लेकिन इसे पैसेंजर टर्मिनल के बदले एयरफोर्स के एयरबेस पर उतारा गया है. इस अमेरिकी विमान ने 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका से उड़ान भरी थी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को भेजने के लिए मिलिट्री विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है.

हरियाणा के 33 लोग शामिल : अमृतसर एयरपोर्ट पर 104 लोगों को लेकर जो अमेरिकी विमान उतरा है, उसमें हरियाणा के 33 नागरिक, गुजरात के 33 नागरिक, पंजाब के 30 नागरिक, महाराष्ट्र के 3, यूपी के 3 और चंडीगढ़ के भी 2 नागरिक शामिल है. इनमें से जहां कुछ लोगों को सड़क के रास्ते घर भेजा जाएगा, वहीं कुछ लोगों को प्लेन के जरिए भी उनके राज्य भेजने की तैयारी है.

ट्रंप ने किया था डिपोर्ट करने का ऐलान : आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी लोगों से वादा किया था कि वे अमेरिका में अवैध तौर पर रहने वाले लोगों को वापस डिपोर्ट करेंगे और अब राष्ट्रपति बनने के साथ ही उन्होंने ये प्रक्रिया शुरू कर दी है और तेज़ी से अमेरिका में अवैध तौर पर रहने वाले लोगों को उनके देश भेजा जा रहा है. भारत के लिए ये पहला अमेरिका विमान था जिसके जरिए अवैध तौर पर रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया गया, लेकिन साफ है कि आगे आने वाले वक्त में और भी लोगों को अमेरिका से यूं ही डिपोर्ट किया जाता रहेगा. साफ है कि जो लोग अवैध तौर पर अमेरिका जाकर बसने का ख्वाब देख रहे हैं, उनके लिए ये बड़ा झटका है और हम भी आप से अपील करते हैं कि अमेरिका जाने का सपना है तो जरूर जाइए लेकिन किसी गलत रास्ते से नहीं बल्कि तमाम वैध दस्तावेजों के साथ ताकि आपको इस तरह का दिन कभी ना देखना पड़े.

देखिए अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 नागरिकों की लिस्ट :

  • निशांत खानपुर खुर्द, हरियाणा
  • आदित्य कुमार, भैणी कलां, हरियाणा
  • अभिषेक कुमार, पियोदा, कैथल, हरियाणा
  • साहिल कुमार, ढुंदरहेरी, हरियाणा
  • विकास कुमार, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
  • जितेश वालिया, कैथल, हरियाणा
  • खुशप्रीत सिंह, इस्माईलाबाद, हरियाणा
  • मनदीप सिंह, सांडिल, हरियाणा
  • रॉबिन हांडा, इस्माईलाबाद, हरियाणा
  • जगतार सिंह, बठेरी, हरियाणा
  • रोहित शर्मा, खरक भूरा, हरियाणा
  • पेरिस, शाहाबाद, हरियाणा
  • गगनप्रीत सिंह, डिगोह, हरियाणा
  • जगतार सिंह, धानी रामपुरा, हरियाणा
  • शिवम सिंह, अधोया मुसलमाना बरारा, हरियाणा
  • तमन्ना, सेवाह, हरियाणा
  • शुभम सैनी, देहर, हरियाणा
  • अनुज, रिशपुर, हरियाणा
  • योगेश आर्या, खेड़ी रामनगर, हरियाणा
  • अमन कुमार, अटेला, हरियाणा
  • अजय, चुहारपुर, हरियाणा
  • अंकित, सोनीपत, हरियाणा
  • अक्षय, खरड़, हरियाणा
  • आकाश, कालरों, हरियाणा
  • परमजीत सिंह, हैबतपुर, हरियाणा
  • साहिब सिंह, पिहोवा, हरियाणा
  • मनिंदर कौर, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
  • सुमित सिंह, असंध, हरियाणा
  • मनोज, करनाल, हरियाणा
  • अंकित, कासन, हरियाणा
  • ओमी देवी, खेरी साकरा, हरियाणा
  • लिस्ट में दो नाबालिग है, जिनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन, बोले - देश और हरियाणा में बिछाया विकास का जाल

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS,11 IPS और 67 HCS का हुआ ट्रांसफर

ये भी पढ़ें : "पुष्पा" अंदाज़ दिखाने के बाद "गब्बर" का सीज़फायर!, सतीश पूनिया से मिलने के बाद साधी चुप्पी, आशीष तायल पर हो गया एक्शन

Last Updated : Feb 5, 2025, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.