ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी में सुनी लोगों की समस्याएं, चकबंदी के एसीओ को किया सस्पेंड - MAHIPAL DHANDA IN BHIWANI

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज भिवानी के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 16 परिवाद सुने.

MAHIPAL DHANDA IN BHIWANI
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 5:36 PM IST

भिवानी: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज भिवानी के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 16 परिवाद सुने, जिनमें 11 का मौके पर निपटान किया. इस मौके पर उन्होंने चकबंदी के एसीओ वीरभान को मीटिंग में उपस्थित नहीं होने के चलते सस्पेंड कर दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आने वाले बजट को लेकर चर्चा हो चुकी है, जिसमें किसान, व्यापारी और आमजन सहित शिक्षा सहित सभी पक्षों का ध्यान रखा जाएगा और बजट को जनता के हित में तैयार किया जाएगा.

नई शिक्षा नीति के तहत होगा पाठ्यक्रम : इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. रोजगारपरक शिक्षा को लेकर एनसीईआरटी और एससीईआरटी से नई शिक्षा नीति को लेकर कई बार मीटिंग हो चुकी है. नए पाठ्यक्रमों का निर्माण भी रोजगारपरक शिक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है.

महिपाल ढांडा ने भिवानी में सुनी लोगों की समस्या (Etv Bharat)

एचटेट परीक्षा में देरी के सवाल पर ये कहा : उन्होंने कहा कि उनके बीते दो से तीन माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग की विभिन्न पॉलिसी से संबंधित लगभग 60 प्रतिशत समस्याओं का निपटान कर दिया है. ये बात उन्होंने प्राइवेट कॉलेजों के सरकारी कॉलेजों में मर्ज किए जाने के जवाब में कही. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने हर वर्ष दिसंबर या जनवरी माह में होने वाले अध्यापक पात्रता परीक्षा में देरी के सवाल पर कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति इसके पीछे कारण नहीं है, बल्कि एचटेट की देरी का कारण तकनीकी है, जिसे दूर किया जा रहा है. जल्द ही एचटेट की परीक्षा का आयोजन होगा.

छलकपट करने वाली पार्टी की होगी दिल्ली से विदाई : इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में हो रहे चुनाव के सवाल पर कहा कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. छल-कपट व लोगों को झूठे वायदे करने वाली आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता विदाई देने जा रही है. वहीं उन्होंने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में ट्रिपल इंजन के तहत विभिन्न निकायों में विकास के कार्य होंगे.

इसे भी पढ़ें : "हरियाणा के स्कूलों में नहीं रहेगी टीचर्स की कोई कमी, जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति"

भिवानी: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज भिवानी के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 16 परिवाद सुने, जिनमें 11 का मौके पर निपटान किया. इस मौके पर उन्होंने चकबंदी के एसीओ वीरभान को मीटिंग में उपस्थित नहीं होने के चलते सस्पेंड कर दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आने वाले बजट को लेकर चर्चा हो चुकी है, जिसमें किसान, व्यापारी और आमजन सहित शिक्षा सहित सभी पक्षों का ध्यान रखा जाएगा और बजट को जनता के हित में तैयार किया जाएगा.

नई शिक्षा नीति के तहत होगा पाठ्यक्रम : इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. रोजगारपरक शिक्षा को लेकर एनसीईआरटी और एससीईआरटी से नई शिक्षा नीति को लेकर कई बार मीटिंग हो चुकी है. नए पाठ्यक्रमों का निर्माण भी रोजगारपरक शिक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है.

महिपाल ढांडा ने भिवानी में सुनी लोगों की समस्या (Etv Bharat)

एचटेट परीक्षा में देरी के सवाल पर ये कहा : उन्होंने कहा कि उनके बीते दो से तीन माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग की विभिन्न पॉलिसी से संबंधित लगभग 60 प्रतिशत समस्याओं का निपटान कर दिया है. ये बात उन्होंने प्राइवेट कॉलेजों के सरकारी कॉलेजों में मर्ज किए जाने के जवाब में कही. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने हर वर्ष दिसंबर या जनवरी माह में होने वाले अध्यापक पात्रता परीक्षा में देरी के सवाल पर कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति इसके पीछे कारण नहीं है, बल्कि एचटेट की देरी का कारण तकनीकी है, जिसे दूर किया जा रहा है. जल्द ही एचटेट की परीक्षा का आयोजन होगा.

छलकपट करने वाली पार्टी की होगी दिल्ली से विदाई : इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में हो रहे चुनाव के सवाल पर कहा कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. छल-कपट व लोगों को झूठे वायदे करने वाली आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता विदाई देने जा रही है. वहीं उन्होंने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में ट्रिपल इंजन के तहत विभिन्न निकायों में विकास के कार्य होंगे.

इसे भी पढ़ें : "हरियाणा के स्कूलों में नहीं रहेगी टीचर्स की कोई कमी, जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.