फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. कुछ दबंग हथियार लोकर सिटी बस के अंदर घुस गए. इसके बाद उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट की. मारपीट का वीडियो बस के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो में बदमाश बस में घुसते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वो बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. मारपीट की ये घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद के जसाना गांव की है.
बस ड्राइवर पर तलवार से हमला : इस घटना के विरोध में सिटी बस चालकों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. ड्राइवर और कंडक्टरों ने इस घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि फरीदाबाद में सिटी बस FMDA द्वारा संचालित की जाती हैं. इन बसों की संख्या लगभग 70 हैं, जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में चलाई जाती हैं.
हमले में बस ड्राइवर-कंडक्टर घायल : बस ड्राइवर और कंडक्टर के मुताबिक बदमाशों के हाथों में लाठी-डंडे और तलवार थी. उन्होंने लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया. इस हमले में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल हुए हैं.
घटना के विरोध में चक्काजाम : इस घटना के विरोध में सिटी बस के ड्राइवरों ने बल्लभगढ़ के जिला डिपो में चक्का जाम कर दिया और एक भी बस नहीं चलाई. ड्राइवरों का कहना था कि कुछ बदमाश ये चाहते हैं कि उनके मन मुताबिक बस को हम रोकते रहें और ना रोकने पर आए दिन उनके साथ इस तरह की घटना होती रहती हैं. ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उन बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा. बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि बदमाश मनचाही जगह बस रुकवाना चाहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने ये हमला किया है. घायल बस ड्राइवर और कंडक्टर ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी है, जिसके आधार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने PM मोदी को बताया स्पाइडरमैन, बोले - देश और हरियाणा में बिछाया विकास का जाल
ये भी पढ़ें : "पुष्पा" अंदाज़ दिखाने के बाद "गब्बर" का सीज़फायर!, सतीश पूनिया से मिलने के बाद साधी चुप्पी, आशीष तायल पर हो गया एक्शन