मेरठ : मेरठ के युवक जैद (35) को सऊदी अरब में मौत की सजा सुनाई गई है. जैद सऊदी अरब में नशीले पर्दाथों की तस्करी के मामले में 15 जनवरी 2023 से सऊदी अरब की जेल में बंद है. सजा के मामले में सऊदी अरब ने इंटरपोल के जरिये मेरठ पुलिस को जानकारी दी गई है. इस खबर से जैद के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जैद थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला है और वह नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. जहां क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने सुनवाई के बाद जैद को सजा-ए-मौत का आदेश पारित किया है.
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर मुंडाली थाना प्रभारी सौम्या ने जैद के परिवार को लिखित रूप से नोटिस भेजकर जानकारी दी है. जैद के परिवार के लोग पूरी जानकारी लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. जैद के परिजनों का कहना है कि वह लगभग छह साल पहले सऊदी अरब वाहन चालक की नौकरी के लिए गया था. सही सैलरी न मिलने पर जैद ने दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली थी. दूसरी कंपनी में नौकरी करते एक साल हो गया था. कंपनी में नौकरी के दौरान उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई थी. कंपनी मालिक ने जैद पर गाड़ी की कीमत वसूली का मुकदमा कर दिया था. रिकवरी से बचने के लिए जैद कंपनी छोड़ कर वहां से भाग गया था.
कंपनी से भागने के बाद उसकी सऊदी अरब के किसी पुलिसकर्मी से नौकरी की बातचीत हुई. पुलिसकर्मी ने उसे अपनी निजी गाड़ी चलाने के लिए रख लिया. कुछ दिन बाद जैद पर मादक पदार्थ बरामदगी दिखाते हुए जेद्दाह सेंट्रल जेल सुमेसी जेद्दाह में बंद कर दिया गया. तभी से जैद जेल में है. बहरहाल जैद को सजा-ए-मौत की खबर से परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. जैद की सजा ए मौत के बचाव के लिए परिजन भागदौड़ कर रहे हैं. जैद के परिवार में माता पिता के अलावा सात भाई और दो बहने हैं. जिनमें जैद दूसरे नंबर का है. सबसे बड़ा भाई मोनू भी सऊदी अरब में नौकरी करता है.
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार इंटरपोल की सूचना के मुताबिक जैद पुत्र जुबैर को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने मौत की सजा सुनाई है. सऊदी अरब स्थित भारतीय काउंसलेट की ओर से पत्र भेजा गया था. पत्र डीएम मेरठ कार्यालय की तरफ से प्राप्त हुआ है. पत्र में उल्लेख है कि अगर परिवार इस मृत्यु दंड के निर्णय को लेकर कोई दया याचिका संबंधित कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना तो ऐसा कर सकते हैं. जिसे मुंडाली पुलिस के माध्यम से जैद के घर पर चस्पा कराया गया है और परिवार को अवगत भी कराया है. जैद जेद्दाह सेंट्रल जेल सऊदी अरब में 15 जनवरी 2023 से बंद है.