मेरठ : मेरठ में एक महिला ने रिश्ते के चाचा पर रिश्तों को बदनाम करने और परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी तब उसके रिश्ते में चाचा राकेश ने बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए. इसके बाद से ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया. विरोध किया तो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दुष्कर्म करता रहा. अब आरोपी शादी के बाद भी परेशान कर रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कही है.
थाना मवाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और रिश्ते के चाचा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया. महिला का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी तब उसके रिश्ते में चाचा ने बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके अश्लील वीडियो बना लिए. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अब भी दुष्कर्म का दबाव बनाता है. अब उसकी शादी हो चुकी है. जिसके बाद भी चाचा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने मेरी ससुराल में अश्लील फोटो दिखाए. जिसकी वजह से ससुरालवालों ने मुझे घर से निकाल दिया है. महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी ने आरोपी चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.