मेरठ :यूपी में इन दिनों बिजली चोरी के मामले सुर्खियों में हैं. इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में यूपी वेस्ट का संभल जिला है. अगर इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के दायरे के जिलों में बिजली चोरी में सबसे आगे मुरादाबाद मंडल है. वहीं इस जोन के संभल जिले में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले भी दर्ज हैं. पढ़िए बिजली चोरी पर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...
पश्चिमी यूपी के पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के दायरे में आने वाले 14 जिलों में सबसे ज्यादा कटियाबाजी के मामलों की बात करें तो इसमें मुरादाबाद जोन सबसे आगे है. इनमें संभल सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की महाप्रबंधक ईशा दुहन के अनुसार विभाग और विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.
मुरादाबाद मंडल में 7 हजार बिजली चोरी के मुकदमे :आंकड़ों के अनुसार पूरे डिस्कॉम में लगभग 34 हजार चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. PVVNL के दायरे में आने वाले 14 जिलों में से मुरादाबाद मंडल में 7 हजार बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मुरादाबाद जोन में मुरादाबाद समेत रामपुर, संभल शामिल हैं. यहां लगातार ऐसे लोगों को चिह्नित करके उन पर कार्रवाई चल रही है. युवा आईएएस PVVNL एमडी ईशा दुहन कहती हैं कि सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले संभल में ही हैं. रामपुर और बिजनौर में भी बिजली चोरी के मामले बाकी जिलों से अधिक ही हैं. बुलंदशहर में भी बिजली चोरी के मामले काफी ज्यादा दर्ज किए गए हैं.