लखनऊ : शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने पाकिस्तान के पारा चनार में शियाओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि वहां शियाओं की बेरहमी से हत्या की जा रही है और पाकिस्तान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आतंकवादी संगठनों के सामने घुटने टेक चुकी है.
उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के शिया मौलवियों और संगठनों ने शांतिपूर्ण धरना दिया तो पाकिस्तानी पुलिस ने उन पर हमला कर दिया. इस हिंसा में कई धर्मगुरु घायल हो गए और दो शिया युवकों की मौत हो गई. मौलाना ने कहा कि आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं और वहां की सरकार इसे लगातार बढ़ावा दे रही है. बावजूद इसके संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में न केवल शियाओं पर, बल्कि हिंदू और सिख समुदाय पर भी जुल्म हो रहा है. मौलाना ने कहा कि शिया समुदाय हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में 5 जनवरी 2025 को नमाज के बाद लखनऊ के छोटे इमामबाड़े में विरोध सभा का आयोजन किया जाएगा. बैठक के बाद डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से इस सभा में भाग लेने की अपील की.
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया भर के लोग पाकिस्तानी शियाओं के साथ खड़े हैं. हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.