उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बदमाशों ने पहले किया किडनैप, बोरे में भरकर श्मशान घाट पर फेंका - 9 YEAR OLD CHILD KIDNAPPED

9 year old child kidnapped: मेरठ में घर के बाहर खेल रहे बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर उसे शमशान घाट पर फेंक दिया.

Etv Bharat
9 साल के बच्चे का बदमाशों ने किया अपहरण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 1:45 PM IST

मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन से सोमवार शाम को घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे का बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद बदमाशों ने मासूम को एक बोरे में बंद कर लिया. परिजनों के अनुसार बदमाश मासूम को समर गार्डन इलाके के एक शमशान घाट के पास बंद बोरे में फेकर फरार हो गए. गनीमत रही की आसपास के लोगों ने बोरे को हिलता देख उसे खोला तो सब हैरान रह गए. बोरे के अंदर 9 साल का मासूम था, जिसके बाद वहां के लोगों ने बच्चे के परिवार को इसकी जानकारी दी. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को थाने ले जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

इसे भी पढ़े-घर में खेलते दो बच्चे अचानक हुए लापता, परिजनों ने दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट

सोमवार की रात थाना लिसाड़ी गेट पहुंची इरफाना नाम की महिला ने तहरीर देते हुए बताया, कि सोमवार की रात उसका 9 साल का बेटा उमर पुत्र जमालुद्दीन घर के बाहर खेल रहा था. तभी दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उसके बेटे के पास पहुंचे. महिला ने बताया, कि बदमाशों ने उसके बेटे का अपहरण कर उसे एक बोरे में बंद कर लिया और वहां से फरार हो गए. महिला का आरोप था, कि बदमाश उसके बेटे को बोरे को फेंककर फरार हो गए. बोरे को हिलता देख वहां आसपास के लोगों ने बोरे से उसके बेटे को बाहर निकाला.

लोगों ने बच्चे की पहचान करने के बाद मामले की जानकारी बच्चे के परिवार वालों को दी. जानकारी मिलते ही मासूम बच्चे के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और उसे थाने ले जाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित परिवार के लोगों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर अपहरण करने और शमशान घाट पर बच्चे को फेकने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद गौतम का कहना है, कि बच्चे को उठाकर ले जाने की जानकारी मिली है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़े-5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा; रिश्ते की दादी ने फिरौती के लिए भाई संग किया अगवा, नींद की गोलियों के ओवरडोज से बेहोश हुआ तो बोरे में भरकर रजवाह में फेंका - Child murder revealed

ABOUT THE AUTHOR

...view details