मेरठ: नारी तू नारायणी मेरठ महोत्सव कार्यक्रम में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी ने मंच से कहा कि मेरठ की क्रांतिकारी धरा पर एक बड़ा आयोजन होना मेरठ वासियों के लिये गर्व का विषय है. आज मेरठ हर जगह अपनी छाप छोड़ चुका है.
वहीं, स्मृती ईरानी ने कार्यक्रम में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज की बहन किसी से कम नहीं हैं. देश की सफलता में हमारी आशा बहनों का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि मेरठ से मुझे लगाव है. आज केंद्र और प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे है. इनका महिलाओं को उत्साहित करने में बड़ा योगदान है.
मेरठ महोत्सव नारी तू नारायणी कार्यक्रम में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Video Credit; ETV Bharat) स्मृति ईरानी ने कहा, मेरठ महोत्सव योगदान, काबलियत और प्रतिभा का उत्सव है. मेरठ अपनी काबलियत का परचम लहराने में आगे रहा है. आज की नारी अपने काम से जानी जाती है. नारी का सम्मान करने का काम आज सरकार ने किया है. मैं मेरठ में राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी की आभारी हूं कि इस महोत्सव में उन्होंने मुझे बुलाया और यहां मौजूद 7600 आशा महिलाओं से रूबरू कराया. आज की आशा बहनें हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. साथ ही वह देश को अपना योगदान दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें -Wach: मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास की BJP नेताओं पर चुटकी, 'पहले के राम अच्छे थे' - KUMAR VISHWAS IN MEERUT
स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरठ आकर एक अलग ही अनुभूति हो रही है. 1857 हो या स्पोर्ट्स हो, मेरठ ने देश का हमेशा साथ दिया है. मेरठ महोत्सव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहनों की संख्या 7600 से बढ़कर अगले वर्ष 15 हजार हो इसकी मुझे आशा है.
भाजपा से राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मेरठ महोत्सव जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया है, वह काबिले तारीफ है. इस पश्चिम उत्तर प्रदेश की छाप जो जन मानस में गई है, उसकी अनुभूति अतुल्य है. उत्तर प्रदेश जिस तरह से उन्नति कर रहा है, उसकी झलक मेरठ महोत्सव में दिख रही है.
यह भी पढ़ें -मेरठ महोत्सव आज से; हेमा मालिनी के अलावा शंकर महादेवन और कुमार विश्वास भी देंगे प्रस्तुति - MEERUT MAHOTSAV START FROM TODAY